भारत मे विवो टेक कम्पनी जल्द फोल्डबल फोन की पेशकश करने जा रही है। विवो का यह Smartphone फोन फ्लैगशिप होने के साथ साथ पॉवरफुल भी होने वाला है, क्योंकि इस फोन Vivo X Fold 5 में हाई रिफ्रेश रेट दमदार कैमरा जो कि zeiss का होगा। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का तेज प्रोसेसर जो कि यूजर को बेहतरीन अनुभव देगा डुअल डिसप्ले होने से मूवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़िया विजुअल देखने को मिलेगा। चलिए आज इस स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 Release Date और Specifications के बारे मे विस्तार से जानते है।
Vivo X Fold 5 Display
विवो कम्पनी का यह एक शानदार फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन होगा जो 8.03 इंच के बड़े LTPO AMOLED फोल्डेबल पैनल के साथ आएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 2200 × 2480 पिक्सेल का होगा, जिसमें यूजर को पिक्चर और वीडियो की क्वॉलिटी एकदम बढ़िया दिखाई देती है। वही 120Hz का फास्ट रिफ्रैश रेट फोन को स्मूथली मूव करता है। 413 PPI से स्पष्ट दिखाई देता है। पंच होल डिसप्ले से सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छी मिलेगी यूज़र को इन हैंड फिलिंग काफी कंफर्टेबल होगी, 4.3mm की थिकनेस स्टाइलिश लुक और प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी के साथ नजर आता है।
Vivo X Fold 5 Camera
यह स्मार्टफोन उन यूजर के लिए काफी शानदार होने वाला है जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को अधिक बढ़ावा देते हो क्योंकि इसमें कम्पनी ने Zeiss कैमरा यूज किया है। बात करे इस स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 Camera Specifications की तो प्राइमरी कैमरा 50MP का रियर कैमरा होगा जो OIS स्पोर्ट के साथ आता है। दूसरे कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल से शानदार फोटो लेता है और तीसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो लेंस के साथ होगा जो कि अधिक दूरी से भी शार्प फोटो लेता है। विवो का यह Smartphone 4K @ 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा सेटअप से 20MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो सुपर सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग, और अच्छी वीडियो कॉलिंग सुविधा प्रदान करता है सभी AI फीचर मोड इसमें शामिल होने वाले जो आपके फोटोग्राफी को और एक स्टेप ऊपर ले जाते है।
Vivo X Fold 5 Processor
विवो के स्मार्टफोन मे फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर प्रोवाइड किया गया है जिससे यूजर बिना रुके हाई सेटिंग्स पर गेमिंग या मल्टीटास्किंग को हैंडल कर सकता है। 3.3GHz पर हैवी ऐप्स लोडिंग फास्ट होती है इससे रिसेंटली प्रोसेसिंग स्मूदली बैलेंस करता है फोन ANDROID V15 आपरेटिंग सिस्टम पर रन करता हैं, जिससे यूजर को लेटेस्ट सिक्यॉरिटी और फीचर का फायदा मिलेगा।
Vivo X Fold 5 Storage
विवो कि तरफ से यूजर को तगड़ी परफॉरमेंस मिलने वाली है, LPDDR5X रेम दी जाती हैं, यदि आप मल्टीटास्किंग करते है तो बिना लेग परेशानी के चला सकते है वही इस स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 Storage Capacity की बात करे तो 256GB की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी जाती है जिससे डाटा रीड और राइट तेजी से प्रदान करता है। इसका यह स्टोरेज बड़ी फाइल्स, ऐप्स, गेम्स और वीडियो को स्टोर करने मे सक्षम होगा। हालांकि इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट सपोर्ट नहीं करता है। परन्तु इंटरनल स्टोरेज अधिक होने के कारण इसकी जरूरत नहीं होगी।
Vivo X Fold 5 Battery
विवो कम्पनी ने यूजर के लिए लम्बी बैटरी दी है जिससे फोन को बार बार चार्जिंग करने की आवश्यकता नही पड़ेगी एक बार चार्जिंग के दौरान दिनभर चलने मे सक्षम होगी इस स्मार्टफोन मे यूजर को 6000mAh की लम्बी बैटरी बैकअप देने की कोशिश की है। साथ मे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है जिससे कि कुछ ही समय मे फोन को फूली चार्ज किया जा सकता है, जिसमें जो चार्जर है वो 80W का फास्ट चार्जर होगा। इसके अलावा 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है जिससे आप दूसरे डिवाइस को भी जोड़ सकेंगे।
Launch Date & Price
इस स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियां आ रही है कि इसे भारतीय बाजार मे 14 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है, जो कि विवो कम्पनी का यह Smartphone प्रीमियम फोल्डेबल फोन होने वाला यदि बात करे इसके Price सेगमेंट की तो भारत मे इसकी कीमत लगभग 1,49,000 से लेकर 1,59,000 तक होने वाली है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री शुरू की जाएगी जहां से यूजर इसकी खरीदारी कर सकेंगे। वही Apple के कुछ डिवाइस को इससे जोड पायेंगे।
Conclusion
यह स्मार्टफोन अपनी प्रीमियम फोल्डेबल लुक्स होने के साथ शानदार डिजाइन और बेहतरी परफॉरमेंस से तहलका मचा देगा क्योंकि इसमें Apple के डिवाइस को भी कनेक्ट करता है इसमें AMOLED पैनल ट्रीपल कैमरा साथ ही 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं यदि आप भी यह डिवाइस खरीदना चाहते है और आपका बजट 1,49,000 है तो आप भी इसे खरीद सकते है जहा से 14 जुलाई को इसकी पेशकश की जाएगी। आप को यह फोन कैसा लगा और आपको इसकी कौनसी खूबी अच्छी लगी कमेंट मे बताए।
