Motorola G85 5G Specifications:
मोटो कम्पनी की इस सिरीज Motorola Moto G85 5G मे डुअल कैमरा सेटअप देखने मिलता है साथ ही सोनी LYTS 600 मिलेगा बैक मे लेदर टच मिलता है बढ़िया साउन्ड क्वॉलिटी के लिए स्टीरियो स्पीकर को एड किया गया है और सेन्टर में मोटो का लोगो भी दिखाई देता है pOLED कर्व्ड डिसप्ले रहने वाला है HDR10+ का सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिससे कॉन्टेंट वाचिंग काफी अच्छी होगी LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज होने वाला है फोन बजट फ्रैंडली होने वाला है इस स्मार्टफोन को चाइना मे 16,000 के आसपास लॉन्च किया गया है।Motorola Moto G85 5G Processor:
कम्पनी इस स्मार्टफोन को दो वेरिंटस में लॉन्च करने वाली है 8GB+128GB और 12GB+256GB चिपसेट इस स्मार्टफोन Motorola Moto G85 5G मे Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset पर बेस्ड होगा 2.3 GHz, Octa Core Processor पर वर्क करेगा डिवाइस 8GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है अलग से वर्चुअल रैम 8GB तक बढ़ा पायेंगे हाइब्रिड कार्ड स्लॉट भी प्रदान किया गया है जिसे 1TB तक बढ़ा सकेंगें।
Motorola Moto G85 5G Display:
इस स्मार्टफोन मे जो डिसप्ले यूज किया गया है 3डी कर्व्ड 6.7 inch, pOLED Screen यूज किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels रहेगा 1600 नित्स पीक ब्राइटनेस इंडोर और आउटडोर बढ़ा पायेंगे इस डिसप्ले मे 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है, यहा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है सेन्टर मे पंच होल डिसप्ले के साथ आता है वही आउटॉफ द बॉक्स एंड्रॉयड V14 दिया है 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट, 3 साल के मेजर अपडेट भी दिखाई देने वाले है।Motorola Moto G85 5G Camera:
बैक पैनल मे डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देने वाला है इस स्मार्टफोन Motorola Moto G85 5G मे कम्पनी ने मुख्य कैमरा 50MP का SONY LYTIA 600 इसके साथ OIS भी प्रदान किया जा रहा है दूसरा सेंसर 8MP का होने वाला जो अल्ट्रावाइड और ऑटोफोकस शूट करने मे मदद करेगा वही अगर सेल्फी कैमरा की बात करे तो यहां हमे 32MP का वाइड एंगल से फोटोशूट कर सकते है सेल्फी कैमरा के साथ अच्छी विडियो रिकॉर्डिंग 1080p @ 30 fps FHD कर सकते हैं।
Motorola Moto G85 5G Battery:
बैटरी लाइफ यह काफी अच्छी दे रही है इस स्मार्टफोन Moto G84 5G की 5,000mAh की होने वाली है जिसे 33W का टर्बो पॉवर चार्जर के साथ कनेक्ट किया जाएगा बैटरी नॉन रिमूवेबल होने वाली है USB-C v2.0 उपलब्ध मिलेगा इस डिवाइस मे तीन डिफरेंट कलर ऑलिव ग्रीन, कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे प्रीमियम शेड्स मे दिखाई देने वाले है।
Motorola G85 5G Price in India:
मोटोरोला का ये धांसू फोन भारतीय बाजार मे लगभग 20,000 के नीचे होने वाला है चाइना मे इस स्मार्टफोन Moto G85 5G मे 16,000 रखी गई है भारत मे इसकी लॉन्चिंग के बाद ही प्राइज का पता चलेगा।
Motorola G85 5G Release Date:
कम्पनी इस स्मार्टफोन को जुलाई माह मे उतारने वाली है जहा से इसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर Motorola G85 Release Flipkart के माध्यम से 10 जुलाई को 12 बजे से बिक्री के लिए लाया जायेगा फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन को टीज कर दीया है।
Conclusion
इस स्मार्टफोन के प्रीमियम लुक और बैक पैनल लेदर फिनिशिंग के साथ यूजर को अट्रैक्ट करता है और हार्डवेयर पर गेमिंग, मल्टीटास्किंग एक्टिविटी कर पाएंगे फोटोग्राफी लवर इससे अच्छी तस्वीरे खींच पाएंगे साधारण यूजर्स अपनी सारी जरूरत को पूरा कर सकेंगे मोटो यूजर्स को IP52 धूल और पानी से बचाने मे सक्षम रहेगा।
.jpg)