Iqoo का कम बजट स्मार्टफोन iQOO Z9X 5G लॉन्च हो गया है कस्टमर को मिलेगा कम बजट मे तगड़ा स्मार्टफोन अब 5G का कर पाएंगे प्रयोग इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ेगी इस डिवाइस मे 6,000 की बडी बैटरी मिलती है।
iQOO Z9X 5G Specifications
एंड्रॉयड v14 पर वर्क करता है इस स्मार्टफोन मे 6000mAh की बडी बैटरी मिलती है डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देता है हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा फोन 5G होगा हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट मौजूद रहेगा IP64 रेटिंग मिलने की संभावना है जो एक प्लस पॉइंट होगा फोन अलग अलग स्टोरेज के साथ अवेलेबल रहेगा फोन की परफॉमेंस बरकरार रखने के लिए पावरफुल प्रोसेसर यूज किया गया है Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset मिलता है यदि आप भी ऐसा कोई फोन खोज रहे है तो आप इसके रुक सकते है।
iQOO Z9X 5G Prossesor
इस स्मार्टफोन में बढ़िया परफॉर्मेंस वाला चिपसेट यूज किया गया है Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset मिलता है फोन को स्मूथली चलाने के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट दिया है इसमें तीन अलग अलग वेरिएंट्स होने वाले है जो इस प्रकार है, 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB है इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट होने वाला है।
iQOO Z9X 5G Display
इस स्मार्टफोन मे बड़ी डिसप्ले मिलती है 6.72 inch, IPS Screen है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 है 1,000 निट्स की ब्राइटनेस बढ़ा पायेंगे, पंच होल डिसप्ले आप्शन भी मिलेगा एंड्रायड v14 वर्क करता है साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपल्ब्ध मिलेगा।
iQOO Z9X 5G Camera
बात जब कैमरे की आती है तो सबसे पहले नजर कैमरे की और जाति है ऐसे में यही देखा जाता है की कोन सा फोन हमारे लिए अच्छा होगा प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है और सेकंडरी कैमरा 2MP के साथ आता है फ्रंट कैमरा 8MP का इस्तेमाल किया गया है बढ़िया विडियो के लिए 4K UHD Video Recording मिलेगा।
iQOO Z9X 5G Battery
इस स्मार्टफोन मे बैटरी बैकअप काफी बडी मिलने वाली है जो एक से दो दिन तक आराम से चलेगी इसको फास्ट चार्ज करने मे 44w का फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है डुअल स्पीकर लगाए गए हैं साउंड क्वालिटी बेहतरीन होगी टाइप सी पोर्ट भी उपल्ब्ध होगा IP64 की रेटिंग मिल जाती है फोन को डस्ट और पानी से प्रोटेक्शन प्रोवाइड है।
iQOO Z9X 5G Price in India
भारत मे डिवाइस काफी अफोरडेल रहने वाला है जो 11,999 से शुरु होता है और लीक्स के मुताबिक 15k तक टॉप वैरिएंट मिल सक्ता है अब इसकी लॉन्चिंग के दौरान इसके Price का खुलासा हो सकता है यह दो कलर आप्शन के साथ देखने को मिल सकते है।
iQOO Z9X 5G Launching in India
इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर Amazon पर लिस्ट किया जाएगा और वही से आप इसको परचेस कर पाएंगे इसे 20 मई को लॉन्च किया जाएगा इस पर कोई ऑफर और डिसकाउंट की जानकारी फिलहाल कोई खबर नही है।