ओप्पो एक और दमदार बजट सैगमेंट वाला फोन लॉन्च करने वाला है oppo K13x 5g इस फोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जायेगा जो कि क्विक चार्जिंग और बड़ा डिसप्ले कस्टमर्स को आकर्षित करेंगे फोन बजट फ्रेंडली होगा मार्केट मे इसकी प्राइस 10k से 12k तक होने वाली है यदि आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिये फायदे का सौदा हो सकता है।
फोन का डिसप्ले
इस फोन का डिसप्ले बड़ा होने वाला है जो LCD डिसप्ले के साथ आयेगा, रिजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सेल होगा बढ़िया पिक्चर क्वॉलिटी प्रोवाइड करेगा पिक्सेल डेंसिटी 393 होगा 2000 नित्स तक ब्राइटनेस बढ़ा सकेंगे जिसे धूप मे भी स्पष्ट दिखाई देगा स्मूथली फिंगर चलाने के लिए 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट कम्पनी प्रोवाइड करती है। टच सेंपलिंग रेट 240Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। उपर मे पंच होल डिसप्ले भी होगा। इसे एंड्रॉयड V15 पर रन करेगा। सिक्यॉरिटी के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट दिया गया है।
कैमरा
ओप्पो के इस स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे वाइड एंगल से शूट कर पायेंगे प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया जायेगा। वही इसके दूसरे कैमरा सेटअप की बात करें तो 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। कम्पनी ने यह GC32E2 सेंसर का उपयोग किया गया है ओप्पो के इस स्मार्टफोन oppo K13x 5G से कई मोड देखने को मिलते है जैसे प्रो, वीडियो, पोर्ट्रेट, डुअल व्यू, नाइट मोड और आदि मोड का इस्तेमाल कर पायेंगे इसके साथ वीडियोग्राफी 1080p @ 60 fps FHD, 720p @30 fps HD मे रिकॉर्डिंग करेगा। आगे के कैमरा सेटअप कि बात करे तो 16MP का वाइड एंगल लेंस देखने को मिल जाता है। आगे वाले सेल्फी कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p में शूट कर पायेंगे।
प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन मे प्रोसेसर मिडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 पर बेस्ड होगा जिसमें इसका प्रोसेसर ओक्टा कोर होगा 2,4GHz पर वर्क करेगा इस चिपसेट मे गेमिंग, और मल्टीटास्किंग का बखूबी मजा ले पायेंगे इस फोन की रैम 6GB की मिल जाती है, कम्पनी ने 128GB इनबिल्ट और 1TB तक एक्सपेंडेबल किया गया है। ये एक हाइब्रिड कार्ड स्लॉट के साथ दिया जायेंगा
बैटरी
फोन मे एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो कि नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी Li-ion 5500mAh की होगा साथ मे 65W का फास्ट चार्जिंग होगा, जो फोन को तुरन्त चार्ज करने मे सक्षम होगा। फोन को 0 से 100% यह स्मार्टफोन कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देगा इससे यदि आप अधिक समय तक मोबाइल यूजर्स है तो अब आपको ज़्यादा टाइम तक इसके चार्ज का वेट नही करना पड़ेगा।
कनेक्टिविटी
यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, 4G VoLTE को भी सपोर्ट करता है इस बजट सैगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशंस और मल्टीटास्किंग करने का बढ़िया अनुभव मिलेगा। इसके अलावा ब्लूटूथ v5.3 दिया गया है, साथ मे वायरलेस फास्ट कनेक्शन बना सकेंगे wifi सपोर्ट के साथ आप तेजी से इंटरनेट भी एक्सेस कर पायेंगे। USB Type-C v2.0 की सहायता से चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर काफी बेहतर हो जाती है।
लॉन्च
भारतीय बाजार मे ये फोन जुलाई महीने मे दस्तक देगा। जहा से इसकी ऑनलाइन सेल की जाएगी कुछ चुनिंदा वेबसाइट के माध्यम से कम्पनी की तरफ से अभी ज्यादा टिप्पणी नही है साथ मे कुछ बैंक ऑफर भी प्रोवाइड किए जा सकते है जिसका लाभ कस्टमरों को मिल सकता है बाद मे ये ऑफलाइन भी परचेज कर सकेंगे
निष्कर्ष
Android v15 ऐसे कस्टमरों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो 15k से 20k की प्राइस के अन्दर बढ़िया 5G प्रिमियम लुक्स मे आता है। इस स्मार्टफोन मे लेटेस्ट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट है बड़ी डिसप्ले अच्छा साउंड बड़ी बैटरी अच्छा कैमरा खास तौर पर युवाओं को ये ज्यादा अट्रैक्ट करेंगे ये फोन वैल्यू फॉर मनी होने वाला है इस फोन मे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अच्छी गेमिंग और मल्टीटास्किंग मे काफी बेहतर अनुभव होगा।
FAQs
Q1. एंड्रॉयड v15 में यह डिवाइस 5G सपोर्ट करेगा?
यह स्मार्टफोन android v15 में ये बिल्कुल सपोर्ट करेगा।
Q2. इस स्मार्टफोन की बैटरी कितने समय तक चल पाएगी?
इस स्मार्टफोन की 5500mAh की बैटरी लगभग एक से डेढ़ दिन तक आराम से चलेगी।
Q3. ये स्मार्टफोन गेमिंग के लिये अच्छा है?
मिडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 और 6जीबी रैम के साथ यह स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन रहेगा।
Q4. इस वैरियंट मे एक्टरनल SD कार्ड सपोर्ट करता है?
इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है जो फो
न को 1TB तक के SD कार्ड को सपोर्ट कर लेता है।
