Moto एक सस्ता मॉडल निकाल रहा है Motorola G04s जिसकी Price बेहद कम होने वाली है कम्पनी इसे भारत मे जल्द लाने का सोच रही है इसे परचेस करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेना पड़ेगा क्योंकि वही से इसकी बिक्री शुरू होगी इसमें कुछ चुनिंदा ऑफर्स और डिसकाउंट भी जोड़े गए है अगर आप अपने पुराने किसी मोबाइल से उकता गए है और उसे सेल करना चाहते है तो आपको फोन एक्सचेंज का भी ऑप्शन देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़े।
Motorola G04s Specifications:
इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहतरीन मिल जाता है ये एक प्रिमियम लुक मे दिखता है अधिक क्षमता वाली बैटरी बैकअप 5,000mAh की मिलेगी 90Hz का रिफ्रेशरेट 50MP का कैमरा सेटअप मिलेगा साथ मे एक डेडीकेटेड स्लॉट भी ऐड किया गया है इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है भारत इस मंथ Release किया जाएगा इसे चार कलर मे निकाला जायेगा।
Motorola G04s Processor:
फोन का प्रोसेसर Unisoc T606 Chipset प्रोवाइड किया है 4GB + 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है अलग से 4GB वर्चुअल रैम बढ़ा पायेंगे वही डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है फोन का वजन 178. G है इस पर मल्टीटास्किंग कर पाएंगे।
Motorola G04s Display:
इस स्मार्टफोन का डिसप्ले Motorola G04s 6.6 इंच का IPS LCD पैनल के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन
720 x 1612 pixels है 269 पिक्सल डेनसिटी मिलेगी 90Hz का रिफ्रेश रेट स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 3 का अच्छा सुरक्षा प्रोटेक्ट की है एंड्रायड V14 मिलेगा जो की लेटेस्ट वर्जन है साथ ही में myux मिल जाता है जो मोटो का खुद का UI है कस्टमाइज कर सकते है।
Motorola G04s Camera:
कैमरा मॉड्यूल इस स्मार्टफोन का सिंगल रहने वाला रियर में एक तरफ 50MP का कैमरा सेटअप दिखाई देता है और दूसरी और LED फ्लैश लाइट मिलती है वही फ्रंट मे सेल्फी कैमरा की बात करें तो 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इस Price के हिसाब से अच्छा लेंस कम्पनी ने प्रोवाइड कराया है फोन बजट फ्रेंडली है ठीक ठाक वर्क कर पाएंगे।
Motorola G04s Battery:
बैटरी भी काफी अच्छी दी गई है जो की 5000 mAh होगी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है टाइप सी पोर्ट उपल्ब्ध होगा, 3.5 mm जैक भी यह दिया जायेगा सिक्योरिटी का भी ध्यान दिया गया है जैसे - साइड माउंटेड फिगरप्रिंट, फेसअनलॉक फीचर्स फोन की मजबूती अच्छी प्रदान करती है कम्पनी वही चार डिफरेंट कलर मिल जाते है।
Motorola G04s price in india:
कम्पनी ने इसकी Price 8k से 10k रेंज के अराउंड पर रखी है बहुत कम बजट में एक चीपेस्ट फोन कम्पनी ऑफर करती है अनुमान लगाया जा रहा है की फोन Launch in India मे कुछ आकषर्क ऑफर या डिसकाउंट को ला सकती है।
Motorola G04s Launch Date in India:
Moto को कम्पनी की तरफ से अनाउंस्ड कर दिया गया है कि इस फोन को launch date in india में 30 मई तक कर दी जाएंगी ऑनलाइन ऐप फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू की जाएगी फोन एक्सचेंज सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी इसमें तीन डिफरेंट वैरिएंट देखने को मिलेंगे।
.jpg)