आखिरकार Oppo ने भारतीय बाजार मे लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 14 5G इसमें न केवल बढ़िया डिजाइन बल्कि फीचर्स मे भी पीछे नही रहने वाला दोस्तो आजकल 5G ट्रेंड खास बन गया है जो हर कम्पनी ने अलग अलग बजट मे कई 5G फोन को लॉन्च किया है ऐसा ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो ने भी निकाला है जिसके लुक्स और डिजाइन के यूजर फैन हो जाएंगे इसमें AMOLED डिसप्ले, 6000mAh की पावरफुल बैटरी होगी यदि आप भी इसका इंतजार कर रहे है तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Oppo Reno 14 5G Display
ओप्पो के इस स्मार्टफोन मे 6.59 इंच का AMOLED डिसप्ले दिया गया है जिसका 1256 × 2760 पिक्सेल रिजॉल्यूशन होगा वहीं 460 PPI पिक्सेल डेंसिटी होने वाली है जिससे की यूजर को क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट दिया जाता है कम्पनी डिसप्ले मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को डैमेज और स्क्रैच से बचाता है। साथ मे पंच कट डिसप्ले और इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Oppo Reno 14 5G Camera
इस स्मार्टफोन मे तीन कैमरा सेटअप होने वाले है क्योंकि टेक कम्पनी ने कैमरा शौकीन के लिए खास कैमरा दिया है इस फोन Oppo Reno 14 5G Camera Specifications की बात की जाए तो मैन कैमरा सेटअप 50MP का होगा जिससे वाइड एंगल से फोटो शूट कर सकते है दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल से अच्छी फोटो शूट करता है वही तीसरा कैमरा 8MP का होगा जो कि टेलीफोटो और डेप्थ सेंसर भी दिए गए है जिसके साथ पोट्रेट मे झूम के लिए अच्छी फोटो निकाल कर देता है यह फोन 4K @ 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके आगे वाले कैमरे की बात की जाए तो 50MP के लेंस से हाई क्वॉलिटी पिक्चर आती हैं जिससे कि यूजर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन होने वाली है। जिसका कैमरा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए जबर्दस्त होने वाला है।
Oppo Reno 14 5G Processor
Oppo कम्पनी ने इसमें बेहद पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया है जिससे यूजर को चलाने मे कोई परेशानी नहीं होगी इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। 3.35GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लेस यह डिवाइस अच्छी स्मूथनेस देता है चाहे आप गेमिंग खेले मल्टीटास्किंग या हाई ग्राफिक्स मे काम कर रहे हो ANDROID V15 नए वर्जन पर रन करेगा।
Oppo Reno 14 Ram & Storage
Oppo के इस स्मार्टफोन मे यूजर को 8GB LPDDR4X रैम दी गई है, जिसके साथ यूजर हाई ऐप्स को आराम से रन कर पायेंगे। साथ मे अलग से वर्चुअल रैम 8GB तक की मिलती है जो कि कुल 16GB तक पहुंच जाती है, जो बेगराउंड प्रोसेसिंग को फास्ट हैंडल करता है, कम्पनी ने 256GB की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी जो बिना कोई परेशानी के फाइल्स को तेज रीड और राइट करता है। इस स्मार्टफोन मे अधिक डाटा वीडियो स्टोर करने की शक्ति है।
Oppo Reno 14 5G Battery
यदि इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे मे बात की जाए तो कम्पनी ने यूजर को निराश नही किया है इसमें लम्बी पॉवरफुल बैटरी दी जाती है जिससे यूजर अधिक समय तक बना रहे चलिए बात करते है, इस स्मार्टफोन Oppo Reno 14 5G Battery Specifications की तो यहां पर 6000mAh की बैटरी दी गई है जो यह यूजर को दिनभर चलने मे मददगार साबित होगी, इसके अलावा साथ मे 80W का फास्ट चार्जर भी प्रोवाइड किया गया है जिससे कुछ मिनटों मे ही फोन चार्ज हो जाता है, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे अन्य डिवाइस चार्ज सुविधा मिलती है।
Oppo Reno 14 5G Connectivity
इस फोन मे आपको कई नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं जो इसे स्मार्ट पसंद बनाते है। इस कनेक्टिविटी के अंतर्गत 4G, 5G और VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जिससे कि यूजर को हाई इंटरनेट स्पीड के साथ बेहतर कॉलिंग सुविधा मिलती है साथ ही Bluetooth v5.4 और Wi Fi की सहायता से डेटा को फास्ट भेजा जा सकता है। NFC के साथ स्मार्ट तरीके से वायरलेस पेमेंट ट्रान्सफर बड़े ही आसानी से कर सकते है, USB Type-C V2.0 पोर्ट के साथ चार्जिंग और डेटा को फास्टली शेयर कर पाएंगे। वही IR ब्लास्टर से होम अप्लायंस को कंट्रोल कर सकते है।
Oppo Reno 14 5G Launch in India
ओप्पो कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को भारत मे 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है जिसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके लिए ई कॉमर्स की वेबसाइट के जरिए प्री बुकिंग करवा सकते है माना जा रहा है कि यह डिवाइस 2025 का स्टाइलिश के साथ दमदार होने वाला है।
Oppo Reno 14 5G Price in India
अभी इसकी Price के बारे मे कोई जिक्र नहीं है फिर भी अन्य लिक्स के चलते इसके आसपास कीमत हो सकती है। Oppo Reno 14 5G 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 33,400 होगी, वही दूसरे वेरिएंट की बात करे तो Oppo Reno 14 5G Pro की Price सेगमेंट की कीमत 41,800 के लगभग होने वाली है भारत मे इसकी खरीदारी के लिए ऑनलाइन के जरिए होगी और कुछ चुनिंदा स्टोर पर मिलेंगे।
Conclusion
ओप्पो कम्पनी का यह Smartphone एक शानदार कैमरा और दमदार बैटरी से लेस है फ्लैगशिप लेवल का वेरिएंट होगा जो मल्टीटास्किंग गेमिंग को स्मूथली रन करने में सक्षम होगा जो 8 से 10 घंटे तक नॉनस्टॉप गेम खेल पायेंगे। आपको इस फोन का कौन सा फीचर अच्छा लगा कमेंट में जरुर बताएं
