iQOO करने जा रहा है एक और स्मार्टफोन लॉन्च यदि आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 5G पसंद है और आपका बजट है 54,000 तो आप इसके लिए जा सकते है क्योंकि इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट, 6000mAh की पावरफुल बैटरी जो कि यूजर को ये रुकने नही देगी। साथ मे तीन शानदार वेरिएंट मे होगा लॉन्च ऐसे में आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जो काफी पॉवरफुल हो तो आपकी तलाश खत्म हुई तो आइए जानते है इस स्मार्टफोन iQOO 13 5G Price और डिटेल मे।
iQOO 13 5G Display
यह स्मार्टफोन Android v15 पर आधारित है, 6.82 inch, LTPO 2.0 AMOLED पैनल होने वाला है जिसका 1440 x 3168 pixels रिजॉल्यूशन होगा। 510 PPI जिससे पिक्चर क्वॉलिटी हाई होगी 144Hz की रिफ्रेश रेट से फास्ट स्क्रॉलिंग का अनुभव मिलेगा, वही फोन को ज्यादा धूप से कोई फर्क नही पड़ेगा क्योंकि 1800 पीक नित्स ब्राइटनेस के साथ आती है। सामने पंच होल डिसप्ले भी मिलता है और इस स्मार्टफोन iQOO 13 5G मे HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट भी प्रोवाइड किया गया है
iQOO 13 5G Camera
फोन के बैक साइड मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे कि डिफरेंट एंगल मे पिक्चर क्लिक कर सकते है मेन कैमरा सेंसर से 50MP के साथ वाइड एंगल मे बढ़िया फोटो शूट कर सकते है वही दूसरे कैमरा सेटअप से 50MP के साथ टेलीफोटो शूट कर सकते हैं जो कि डीप मे शार्प फोटो शूट करता है। इसके लॉस्ट कैमरा सेटअप कि बात करे तो 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल से फोटो शूट कर सकते हैं हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग के लिए 8K, 4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है वही फोन के फ्रंट कैमरे से 32MP का कैमरा लेंस दिया गया है 1080p @ 60 fps FHD, 4K @ 60 fps UHD इसमें भी अच्छी क्वॉलिटी मे वीडियो बना सकते है।
iQOO 13 5G Ram & Storage
आइक्यू मे डिफरेंट टाइप के फोन होगे जो कि अलग अलग स्टोरेज मे शामिल होंगे बेस मॉडल 12GB + 256GB मीडियम 16GB + 512GB और टॉप मॉडल मे 16GB + 1TB तक की स्टोरेज मे आता है, आप अधिक डाटा स्टोर करते है तो इसमें आराम से कर पायेंगे साथ ही 12GB तक की बड़ी वर्चुअल रैम सुविधा भी मिलेगी। एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड स्लॉट सपोर्ट नही मिलेगा।
iQOO 13 5G Processor
इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset दिया गया है जो कि फास्ट प्रोसेसर माना जाता है हाई गेमिंग और मल्टीटास्किंग स्मूथली रन कर पायेंगे 4.32 GHz, Octa Core Processor मिल जाता है।
iQOO 13 5G Battery
इसमें लम्बे समय तक बने रहने के लिए कम्पनी ने 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है जिससे कि यूजर को बार बार चार्जिंग करने की आवश्यकता नही होगी फोन iQOO 13 5G मे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है जो 120W का है। Reverse चार्जिंग सुविधा भी मिल जाती है।
iQOO 13 5G Launch in India
एक लिक्स के अनुसार इस शानदार स्मार्टफोन को 4 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है जो कि बेहद पॉवरफुल और प्रीमियम फोन माना जा रहा है।
iQOO 13 5G Price in India
भारतीय बाजार मे iQOO 13 5G के तीन डिफरेंट कॉम्बिनेशन होने वाले है जो बेस वेरिएंट की कीमत 12GB + 256GB लगभग 54,998 होंगे मीडियम वैरिएंट के लिए 16GB + 512GB के लिए 59,998 चुकाने होंगें टॉप वेरिएंट के लिए 16GB + 1TB वाले स्टोरेज के लिए 64,999 खर्च करने होंगे इसके साथ मे 4 जुलाई को इसे अमेजन पर लिस्ट किया जाएगा बैंक ऑफर या अन्य एक्सचेंज लॉन्च के दौरान पता चलेगा।
Conclusion
iQOO 13 5G उन सभी यूजर के लिए काफी शानदार होने वाला है जो कैमरा, परफॉरमेंस को ज़्यादा पसंद करते है। इसमें Premium डिसप्ले फास्ट प्रोसेसर अधिक स्टोरेज मिलता है ये स्मार्टफोन 2025 का खास होने वाला है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आप इसका इंतजार कर सकते है।
