Apple iPhone 17 Pro Max खबरें आ रही है जल्द ही टेक कंपनी। Iphone यूजर्स के लिए होगी सौगात क्योंकि ये तकनीक के मामले मे सबको पीछे छोड़ने वाला है। इसके प्रिमियम लुक्स और एडवांस फीचर के सब हो जायेंगे कायल सितंबर 2025 तक आशंका जताई जा रही है ऐसे मे आप भी Apple iPhone 17 Pro Max Price और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानना चाहते है तो विस्तार से पढ़ें।
Apple iPhone 17 Pro Max Specifications
Apple A19 Pro प्रोसेसर डिजाइन पर आधारित इस Smartphone मे कई सारी खूबियों मौजूद है सितम्बर मे होने वाले इस डिवाइस मे पॉवरफुल चिपसेट मौजूद है ऐसे मे कस्टमर इसे जानने को काफी उत्सुक होंगे और आप भी यदि इसे बॉय करना चाहते हो तो Apple A19 Pro Max in India मे क्या प्राइस मे होने वाला है इसमें वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम है जिससे प्रोसेसर ठंडा रहता है। और मक्खन परफारमेंस देता है।
Apple iPhone 17 Pro Max Display
इस स्मार्टफोन मे 6.9 इंच का LTPO सुपर रेटीना XDR OLED डिसप्ले होने वाली है, 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट के साथ होने वाला है डॉल्बी विजन से नेचुरल कलर देखने को मिलते है जिससे कि यूजर्स को विजुअल अनुभव अच्छा मिलेगा, स्मार्टफोन फ्रंट और बैक टाइटेनियम फ्रेम के साथ प्रीमियम लगता है। हॉरिजॉन्टल कैमरा इसकी शोभा बढ़ाता है और स्टाइलिश लुक देता है।
Apple iPhone 17 Pro Max ram & storage
इस स्मार्टफोन मे यूजर को डाटा स्टोर की कोई कमी महसूस नहीं होगी क्योंकि इसके तीन अलग अलग कॉम्बिनेशन होने वाले है 12GB + 256GB 12GB + 512GB और 1TB का। उपभोक्ता को अपनी आवश्यकता अनुसार सिलेक्ट कर सकते है। इसे अलग से स्टोरेज बढ़ने के लिए फिलहाल कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाएगा। बड़ी स्टोरेज होने से आपको 4K वीडियो और ऐप्स को रख सकते है।
Apple iPhone 17 Pro Max Camera
इस स्मार्टफोन कैमरे के शौकीन के लिये फोन काफी हद तक अच्छा होने वाला है HDR जैसे फीचर्स शामिल है जो कम लाइट मे भी प्रोफेशनल फोटो लेता है 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ अल्ट्रा एचडी मे वीडियो बनाना काफी आसान हो जाएगा Ai फीचर से आपकी फोटो ऑटोमैटिक एडजस्ट कर देगा ऐसे कई स्मार्ट फीचर से लेस है ये।
Apple iPhone 17 Pro Max price in india
भारत में इसकी इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,39,990 बताई जा रही है लेकिन अभी यह सब रयूमर के चलते ठीक से बता नहीं सकते इसकी कीमत मे थोड़ी वृद्धि होना संभव है। फोन लॉन्च के दौरान ही इस स्मार्टफोन के बारे मे विस्तार से बताया जा सकता है।
Discription
यह लिक्स सिर्फ कुछ वेबसाइट के माध्यम से रखी है अभी कुछ इस बारे मे जानकारी नहीं है कम्पनी इसे जब लॉन्च करने के लिए अनाउंस करेगी तो ही इसका खुलासा हो सकता है।
