Oppo Reno 14 Pro 5G Launch in India मे जल्द होने वाला है लॉन्च ऐसे मे एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसे 3 जुलाई को भारत मे आने की संभावना हैं ऐसे मे यूजर की इसके बारे मे जानने की उत्सुकता बनी हुई है तो आज हम इसके Oppo Reno 14 Pro 5G Specs और Oppo Reno 14 Pro 5G Price में आता है कम्पनी ने इस स्मार्टफोन मे 6200mAh की लारज बैटरी दी है, साथ ही 50MP का OIS कैमरा तो आइए इसको विस्तार से जानते है।
Oppo Reno 14 Pro 5G Specifications
Android v15 के साथ लॉन्च होने Smartphone मे कई सारे फीचर्स शामिल किए गए है, जुलाई मे होने वाले इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे है तो आपको Oppo Reno 14 Pro 5G Specifications और Price जरुर देखना चाहिए क्योंकि Mediatek Dimensity 8450 Chipset आता है, जो बेहद पॉवरफुल प्रोसेसर माना जाता है, पंच कट होल भी शामिल होने वाला है
Oppo Reno 14 Pro 5G Display
इस स्मार्टफोन की 6.83 inch, AMOLED डिसप्ले होने वाली जिससे कंटेंट नेचुरल दिखाई देते है, साथ ही 1272 x 2800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है, 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी प्रोवाइड किया गया है जिससे कि स्क्रोलिंग फास्ट होती है। 450 PPI से पिक्सेल साफ दिखाई देते है, साथ मे HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है पंच होल डिसप्ले भी दी है जिससे अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है।
Oppo Reno 14 Pro 5G Camera
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बैक मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें OIS भी दिया गया है मैन कैमरा सेंसर से 50MP के लेंस से वाइड एंगल से फोटो शूट कर सकते है, दूसरे कैमरा से 50MP के लेंस से टेलीफोटो शूट कर सकते है जो डीप मे झूम करके शॉप फोटो लेता है, तीसरे कैमरा सेटअप से 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD अच्छी रिकॉर्डिंग निकाल के देता है, वही 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जिससे वाइड एंगल से अच्छी सेल्फी आती है। इसमें भी 4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD मे बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा मिलती है।
Oppo Reno 14 Pro 5G ram & storage
फोन को स्मूथली चलाने के लिए रैम और प्रोसेसर का अहम रोल होता है ऐसे मे Oppo ने यहां पर कस्टमर का विशेष ध्यान दिया है और इसमें दो वेरिएंट शामिल होने वाले है बेस वेरिएंट 12GB + 256GB और 12GB + 512GB की अलग अलग Storage मे आयेंगे अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 12GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड स्लॉट नही मिलता है।
Oppo Reno 14 Pro 5G Battery
एक अच्छे फोन के लिए साथ मे बड़ी बैटरी का होना जरूरी होता है इसलिए कम्पनी ने Oppo Reno 14 Pro 5G Battery मे कोई कमी नही रखी यहां 6300mAh की दमदार बैटरी दी है जिससे कि यूजर अधिक समय तक फोन मे एक्टिविटी कर पाएंगे जिससे कि ये दिन भर चलने मे सक्षम होगा। वही इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जर प्रोवाइड किया गया है जो केवल 20 से 25 मिनट मे फुल चेज कर देता है।
