परिचय
पोको ने हाल ही मे अपना फ्लैगशिप किलर नया स्मार्टफोन POCO F7 5G भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया। साथ ही IP66,IP68,IP69 की रेटिंग दी है जिससे फोन पानी और धूल से प्रोटेक्ट करता है। कम्पनी 3 साल से अधिक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने वाली है, और अनेक A1 फीचर मिलने वाले है आइसलूप सिस्टम से हीटिंग बैलेंस रहेगी और अनेक प्रकार की खूबियों से लेस है। यदि आप भी कोई फोन लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है इसे विस्तार से जानते है
डिजाइन
पोको उन सभी यूजर के लिए परफेक्ट होने वाला है जो लुक और परफॉरमेंस दोनो पसंद करते है इस स्मार्टफोन मे तीन शानदार कलर होने वाले है व्हाईट, ब्लैक और सिल्वर मे मौजूद है, इसके डाइमेंशन 163.1mm x 77.66mm × 8.2mm है और इसका वजन तकरीबन 215.7 ग्राम है इसका हैंड फिलिंग कंफर्टेबल और प्रीमियम फील कराता है। मेटल फिनिशिंग इसे और आकर्षक बनाता है, यह स्मार्टफोन लुक्स में ही नही बल्कि क्वॉलिटी मे दमदार है।
डिसप्ले
इस स्मार्टफोन मे एक बड़ी डिसप्ले दिखाई देगी जो कि 6.83 इंच की होगी 1.5K अल्ट्रा वाइड डिस्पले जो आपके व्यूइंग अनुभव। को खास बनाती है फास्ट स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सेंपलिंग रेट साथ मे गेमर्स को टर्बो मोड में 2560Hz दिया है इससे गेमिंग काफी स्मूथली मिलती है। 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस तक बढ़ा सकेंगे, 2772 × 1280 पिक्सेल रिजॉल्यूशन 447 PPI इससे क्वॉलिटी स्पष्टत दिखाई देती है। HDR10+ Dolby Vision और 3840Hz PWM डीमिंग के साथ विजुअल करने का अनुभव और भी शाइनी लगते है। Corning Gorilla Glass 7i यूज भी मिलता है।
कैमरा
प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन मे फास्ट प्रोसेसर दिया गया है जो कि Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है। ये 4nm टेक्नोलॉजी से लेस है। यह चिपसेट अधिक हाई पॉवर जनरेट करता है, इस टेक्नोलॉजी के चलते इसकी बैटरी एफिशियंसी भी बेहतर रहेगी। ऑक्टा कोर CPU से इसकी क्लॉक स्पीड 3.21GHz तक पहुंचती है जिससे कि हाई गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। 4K वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, मल्टीटास्किंग प्लेटफार्म पर बिना किसी लेग झंझट के बने रहे सकते है इस स्मार्टफोन Poco F7 5G Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है।
स्टोरेज
इस स्मार्टफोन के अंतर्गत दो वैरियंट शामिल होने वाले है जो बेस वेरिएंट 12GB + 256GB और हाई वेरिएंट 12GB + 512GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल की गई है जो कि इस फोन मे अधिक स्टोरेज रख सकते है मल्टीटास्किंग, गेमिंग और बैकग्राउंड एक्टिविटी को बिना किसी लेग के स्मूथली हैंडल करता है। फोन में UFS 4.1 स्टोरेज टाइप का प्रोवाइड किया गया है जो तेजी से डेटा को रीड और राइट करता है
बैटरी
फोन मे 7000mAh की लम्बी बैटरी मिलती है जो अधिक समय तक चलने में मदद करती है साथ मे 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है कुछ ही मिनटों में फोन को चार्ज कर देता है, USB Type-C पोर्ट और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सिक्यॉरिटी
पोको सुरक्षा के लिए एक कदम आगे है, इसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर Ai Face Unlock भी शामिल है जिससे कि फोन तुरन्त अनलॉक हो जाए इसमें कई और स्मार्ट सेंसर दिए गए है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कॉल पर बने रहने पर स्क्रीन को ऑटोमैटिक ऑफ कर देता है। एंबिएंट लाइट सेंसर, फोन की लाइट को प्रकाश के अनुसार ढाल लेता है आई आर ब्लास्टर इससे घर के गेजेट कंट्रोल होते है फ्लिकर सेंसर कम लाइट होने पर भी शार्प फोटो लेता है। इलेक्ट्रॉनिक कंपास इससे दिशा की सही पहचान होती है। ये सभी स्मार्ट सेंसर इसे शानदार स्मार्टफोन बनाते है।
प्राइस
भारत में पोको की कीमत इस फोन के हिसाब से अलग अलग होने वाली। बेस वेरिएंट फोन Poco F7 5G Price in India मे 12GB + 256GB स्टोरेज के लिए 32,999 से 34,999 के बीच रहने वाली है, इसके टॉप वेरिएंट की बात करे तो 12GB + 512GB स्टोरेज के लिए 36,999 से 38,999 के बीच रहने वाली है। ये एक बजट फ्रैंडली होने वाला है। बैंक ऑफर एक्सचेंज के साथ कस्टमर्स को आकर्षित डील भी मिल सकती है। बात करे इसकी लॉन्च डेट की तो 1 जुलाई तक लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है वही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसे लिस्ट कर दिया गया है।
निष्कर्ष
अगर आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन लेना चाहते है जो सारी खूबियों को कनेक्ट करता है, जो परफॉरमेंस मे बढ़िया, कैमरा शानदार बैटरी दमदार तो पोको इन सभी फीचर्स मे परफेक्ट रहता है इसके शानदार फीचर्स इसे 2025 का सबसे मजबूत एंड्रॉयड फोन मे से एक बनाते है। यदि आप भी अपने लिए एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F7 5G तलाश रहे है तो आप इसका इंतजार कर सकते है।
