भारतीय मार्केट में हुआ ओप्पो का K सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च जो लुक में स्टाइलिश है परफॉमेंस मे तगड़ा बैटरी मे दमदार हो, तो अब आपको कोई विचार करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि ओप्पो ने लॉन्च किया एक शानदार स्मार्टफोन Oppo k13x 5G लॉन्च जिसकी दमदार बैटरी 6000mAh 45W का SUPERVOOC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मीडियाटेक का फास्ट प्रोसेसर 50MP का कैमरा सेटअप यदि आपका बजट 15,000 के नीचे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए है आइए इसकी खूबियों के बारे मे विस्तार से जानते हैं।
इस स्मार्टफोन मे 6.67 इंच की HD+ LCD डिसप्ले गई हैं, जिसमें 1604 × 720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 89.9% है जिससे यूजर को एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है 120Hz का फास्ट रिफ्रैश रेट मिलता है, वही 240Hz का टच सेंपलिंग रेट भी प्रोवाइड किया गया है जिससे ऐप्स और स्क्रॉलिंग आराम से कर पायेंगे। डिसप्ले मे अच्छी ब्राइटनेस भी दी है जिसकी नॉर्मल ब्राइटनेस पर 850 निट्स साथ ही HBM मे 1000 निट्स तक बढ़ा सकते है, जिसे आप तेज धूप मे भी साफ स्क्रीन देख सकते है।
कैमरा
इस फोन को खास उन लोगों के लिए तैयार किया है जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मे काफी रुचि रखते है। इसके रियर मे डुअल कैमरे का उपयोग किया गया है जिसके साथ 50MP का प्राइमरी कैमरे से वाइड एंगल से शूट कर सकते है जो ऑटोफोकस को भी सपोर्ट करता है। साथ ये डिटेल मे फोटो शूट करता है वही 2MP का सेकेंडरी कैमरा मोनोक्रोम लेन्स से पोट्रेट मे डीप से फोटो शूट करता है। इस स्मार्टफोन Oppo k13x 5G Camera Quality के फ्रंट कैमरे की बात करे तो 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है यह सोशल मीडिया पर भी जबर्दस्त सेल्फी लेने मे माहिर है। 1080p @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है स्लो मोशन पर 720p @120fps के साथ आता है।
प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन मे शक्तिशाली MediaTek Dimensity 6300 का चिपसेट दिया गया है जिसमें 8 कोर CPU डिजाइन के साथ बेहतरीन परफारमेंस देता है। ARM Mali-G57 MC2 GPU जो अच्छी ग्राफिक्स क्वॉलिटी देता है, जिससे की गेमिंग और एडिटिंग को ईजी रन कर पायेंगे। साथ मे ANDROID v15 लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलता है।
बैटरी
आजकल यूजर को ऐसी बैटरी की जरूरत है जो कि उनके एंटरटेनमेंट को जारी रख सके ऐसा ही कुछ कम्पनी ने किया है। जिसकी बैटरी 6000mAh की दी है। जिसे चार्ज करने के लिए कम्पनी ने इस स्मार्टफोन Oppo k13x 5G Battery को SUPERVOOC का 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो कि 45 मिनट मे फुल चार्जिंग कर देगा। इसमें शामिल बैटरी नॉन रिमूवेबल होने वाली है। जिसे आप फुल चार्जिंग पर पूरे दिन तक अलग अलग प्लेटफार्म पर बने रहेंगे।
स्टोरेज
इस स्मार्टफोन मे तीन अलग अलग वेरिएंट शामिल होने वाले है। बेस वेरिएंट 4GB + 128GB, व 6GB + 128GB और 8GB + 128GB जिससे कस्टमर अपनी जरूरत के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है। अलग से मेमोरी कार्ड स्लॉट से अधिक स्टोरेज को बढ़ा सकते है, ये उन यूजर के लिये बेहद खास होने वाले है जो ज्यादा ऐप्स फोटो को संग्रहित करते है। USB OTG के इस्तेमाल से आप अन्य डिवाइस को जोड सकते है। इस फोन मे ये फीचर डेटा ट्रांसफर को भेजने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाता है।
सेंसर
इस स्मार्टफोन मे आपको बेहतर सिक्यॉरिटी और सुविधा का ध्यान रखा गया है। जिसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी प्रोवाइड किया है। साथ मे फास्ट और सुरक्षित अनलॉकिंग फीचर भी दिया है, फेस अनलॉक सुविधा भी मिलती है जिससे आप फेस से फोन को अनलॉक कर सकेंगे। साथ ही फोन मे प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और ई-कम्पास अत्याधुनिक सेंसर से लेस है, जो फोन को स्मार्ट और रिस्पॉन्स को और खास बनाता है।
नेटवर्क
इस स्मार्टफोन मे न्यू कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है जो ग्राहक को फास्ट और स्टेबल नेटवर्क का अनुभव मिलता है। इसके अलावा Wi Fi 2.4GHz और 5GHz के साथ Wi Fi 5 (802 11ac) का उपयोग किया है। Bluetooth 5.4 वर्जन के साथ यह फोन लो एनर्जी मोड को भी जोड़ता है। साथ मे USB Type-C पोर्ट और 3.5mm जैक भी शामिल किए गए है।
कीमत
इस स्मार्टफोन मे तीन अलग अलग कॉम्बिनेशन होने वाले है, जो बजट फ्रैंडली के साथ पॉवरफुल भी होने वाले है। 4GB + 128GB फोन की कीमत 12,499 मिड रेंज 6GB + 128GB वाले डिवाइस की कीमत 13,999 होने वाली है वही 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की प्राइस 14,999 होने वाली है ये साथ मे बैंक द्वारा कुछ ऑफर्स भी शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन Oppo k13x 5G Price in india में बजट फ्रैंडली होने वाली है जिससे यूजर को कम कीमत मे बेहतर अनुभव मिलेगा।
निष्कर्ष
यदि आप भी अपने लिए किसी ऐसे स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है जो बैटरी मे तगड़ा, शानदार डिसप्ले फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है 50MP कैमरा 120Hz रिफ्रेश रेट बड़ी डिस्प्ले और फास्ट प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है और वैल्यू मे मजबूत होने वाले है। यह डिवाइस उन लोगों के लिए खास है जो कम कीमत मे लाइट वेट और ऑलराउंडर फोन चाहते है।
