टेक कम्पनी ने अपना Y सीरीज का एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसका नाम है Vivo Y400 Pro 5G। विवो का ये मशहूर फोन अपने प्रिमियम लुक्स और डिजाइन में ही नही बल्कि साथ मे बढ़िया 3D कर्व्ड AMOLED पैनल पॉवरफुल बैटरी, इस फोन Vivo Y400 के दो वैरियंट शामिल होंगे जो 8GB + 128GB 8GB + 256GB इस फोन मे कलर ब्लैक, ओसियन ब्लू फोन को धूल और पानी से सेफ्टी के लिए IP65 की रेटिंग भी देती हैं। यदि आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आइए विस्तार से जानते है।
डिसप्ले
विवो ने इस स्मार्टफोन मे 6.77 इंच की एक बड़ी 3D कर्व्ड AMOLED डिसप्ले दी है जिसमें बढ़िया वर्चुअल कर सकते है। इसका रिजॉल्यूशन 1080 × 2392 पिक्सेल होगा इस पैनल में 388 PPI पिक्सेल डेंसिटी है। वही 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट देता है, 4500 नित्स पीक ब्राइटनेस काफी इफेक्टिव होगी। 20:9 बॉडी टू स्क्रीन रेशों है इस स्मार्टफोन मे पंच होल डिसप्ले और Always on Display ऑप्शन भी रहेगा। इस फोन Vivo Y400 Pro 5G की मोटाई 7.49mm है और इसका वजन 182 ग्राम है जो देखने मे हल्का और स्लिम लुक होता है। डाटा प्रोटेक्शन के लिए इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध होगा।
कैमरा
यह डिवाइस उन सभी लोगों के लिए विशेष होने वाला है जो कैमरा और क्रिएटिविटी मे अधिक इंटरेस्ट रखते है इस स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G Camera Features के लिए कई मोड्स का यूज कर पायेंगे साथ ही अपने लिए एक प्रोफेशनल फोटो शूट कर पायेंगे। इसमें रियर मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल से फोटोग्राफी खींच सकते है सेकेंडरी कैमरा सेंसर से 2MP का डेप्थ सेंसर फोटो शूट कर सकते हो इस फोन की खासियत यह है 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग किया गया है जिससे आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग और शानदार हो जाएगी। सेल्फी कैमरा सेटअप के लिए कम्पनी ने Sony IMX882 लेन्स लगाए है। जो कि इस कैमरे से लो लाइट मे बढ़िया शार्प फोटो शूट करता है।
परफोर्मेंस
परफारमेंस के मुकाबले ये स्मार्टफोन एक दम दमदार होने वाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G Performance में अन्य फोन को टक्कर देने वाला है इसमें चिपसेट Mediatek Dimensity 7300 इस्तेमाल किया गया है हाई गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी कर पायेंगे, 2.5 की ऑक्टा कोर स्पीड पर रन करता है। ये स्मार्टफोन काफी लोड को झेल सकता है
बैटरी
विवो कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में पॉवरफुल बैटरी यूजर को प्रोवाइड की है जिससे वे अपने रोज होने वाली एक्टिविटी को जारी रख सके इसकी बैटरी 5500mAh होगी 90W का फास्ट चार्जर भी दिया है जिससे कि फोन तुरन्त चार्ज कर सके इतना ही नही कम्पनी इसमें 21 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक कर सकते हो बैटरी नॉन रिमूवेबल होगी।
स्टोरेज
इस स्मार्टफोन मे 2 डिफरेंट वैरियंट होने वाले है जिसे आप अपने अनुसार सलेक्ट कर पायेंगे फोन के बेस वैरियंट की बात करे तो 8GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज टाइप होने वाली है वही अगर टॉप वैरियंट की बात करे तो 8GB + 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हालांकि इसमें अलग से कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट ऑप्नशन नही है।
कनेक्टिविटी
विवो कई आधुनिक तकनीक से लेस है और लेटेस्ट कनेक्टिविटी दी है जैसे कि 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth V5.4, Wi Fi, USB Type-C V2.0। और साथ मे IR ब्लास्टर का यूज दिया है जिसके जरिए आप होम एप्लायंसेस एक्सेसरीज को कंट्रोल कर सकते है।
सिक्यॉरिटी
ये स्मार्टफोन ANDROID V15 पर वर्क करता है जो एक लेटेस्ट वर्जन है। साथ ही कम्पनी इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया है। जिससे आपकी डाटा सिक्यॉरिटी की सुरक्षा बनी रहती है।
लॉन्च और कीमत
विवो कि तरफ से इसे लॉन्च कर दिया गया है ई कॉमर्स पर इसे लिस्ट किया गया है जहा से आप इसकी प्री बुकिंग कर सकते है फ्लिपकार्ट और अमेजन और कुछ रिटेल दुकानों पर भी सेल के लिए उतरेंगे। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कॉस्ट 24,999 और 8GB + 256GB डिवाइस की कॉस्ट 26,999 रहेगी साथ मे कुछ बैंक द्वारा ऑफर्स भी कस्टम्स को मिल रहे है।
निष्कर्ष
यदि आप भी अपने लिए फ्लैगशिप लेवल का वेरिएंट खोज रहे है यदि अच्छा कैमरा 3D कर्व्ड डिसप्ले एक शानदार बैटरी परफॉमेंस के लिए ऐसा स्मार्टफोन देख रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहद खास होने वाला है जिसके साथ आपको बैंक के ऑफर्स भी शामिल किए है।
