दोस्तो आजकल मोटोरोला एक के बाद एक फोन लॉन्च करता ही जा रहा है। ऐसा ही एक शानदार स्मार्टफोन Moto G96 5G को लॉन्च करने वाला है जो कि इसकी G सीरीज होगी जो बेहद पॉवरफुल और बड़ी बैटरी से लैस होगा IP68 रेटिंग भी दी गई है जिससे कि डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ से रहता है। यदि आपका बजट भी 20,000 के नीचे है और आपको भी ऐसे किसी पॉवरफुल फोन की तलाश है तो अब आपकी तलाश खत्म हुई आइए फोन Moto G96 5G Specifications और Moto G96 5G Launch Date in India के बारे मे विस्तार से जानेंगे।
Moto G96 5G Display
इस स्मार्टफोन मे 6.67 इंच कि 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले होने वाली है। 144Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट शार्प स्क्रोलिंग मे सहायता करता है, 1600 पीक नित्स ब्राइटनेस मिलती है जो धूप मे भी स्क्रीन साफ नजर आती है 1080 × 2400 FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है 10 बिट कलर डेप्थ के साथ वीडियो पले और गेमिंग अनुभव अच्छा दिखाई देगा। इस डिस्पले मे वाटर टच 2.0 तकनीक के चलते फोन को गिले हाथ से भी चला पाएंगे। Corning Gorilla Glass 5 का स्पोर्ट दिया गया है, IP68 रेटिंग की मदद से धूल और पानी से फोन को सुरक्षित रखता है यदि इस स्मार्टफोन को 1.5 मीटर पानी में कुछ देर के लिए डूबा दिया जाए तो इसे कोई फर्क नही पड़ेगा।
Moto G96 5G Processor
इस स्मार्टफोन मे यूजर को काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया है जो कि Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 स्ट्रक्चर के साथ आता है, जो कि 4nm पर बेस्ड है साथ मे ऑक्टा कोर चिपसेट 2.4GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है यह प्रोसेसर बेहद शक्तिशाली होने वाला है जिससे कि यूजर डेली होने वाली एक्टिविटी आराम से कर पायेंगे लेकिन साथ ही गेमिंग, मल्टीटास्किंग जैसे कार्य स्मूथली कर पायेंगे
Moto G96 5G Storage
मोटो के इस स्मार्टफोन मे उपयोगकर्ता को ज्यादा स्टोरेज मिलने वाला है जिससे कि अत्यधिक डाटा स्टोर कर सकते हैं इस स्मार्टफोन Moto G96 5G Specs के बारे मे जानते है इसमें 12GB + 256GB की स्टोरेज मिलती है, साथ मे वर्चुअल रैम 8GB की मिलने वाली मिलने वाली है जिसे कुल मिलाकर 20GB तक मिल जाती है इतना ही नही हाइब्रिड कार्ड स्लॉट के साथ 1TB तक स्टोरेज इंक्रीज कर सकते है ऐसे मे यूजर अधिक डाटा,वीडियो, को आराम संभाल के रख सकते है ANDROID V15 पर आधारित Hello UI के साथ आएगा जिससे कि यूजर को फ्रैंडली इंटरफेस अनुभव होता है
Moto G96 5G Camera
मोटो के इस बजट सैगमेंट वाले वेरिएंट में शानदार डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। बात करे इसके रियर कैमरा सेटअप कि तो मैन कैमरा लेंस 50MP Sony LYT-700C सेंसर देखने को मिलेगा। साथ मे OIS को भी सपोर्ट करता है जो कि कम लाइट मे भी दमदार फोटो, और वीडियो निकाल कर देता है दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड + मैक्रो विजन लेन्स देखने को मिलता है फोन के फ्रंट कैमरा से 32MP का सेंसर उपयोग किया गया है, जो Quad Pixel तकनीक के साथ लो लाइट मे भी अच्छा रिजल्ट देगा। इस स्मार्टफोन Moto G96 5G Camera Specs के साथ कुछ AI फीचर मोड भी दिए गए है जिसके चलते डिजिटल झूम, एन्हांसमेंट जो आपकी फोटो को और उच्च बनाते है।
Moto G96 5G Battery
इस स्मार्टफोन मे 5500mAh की लॉन्ग बैटरी प्रोवाइड की गई है जिससे यूजर को इसे चार्ज करने की झंझट नही होगी साथ मे 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो फोन को कुछ समय मे आसानी के साथ चार्ज कर देगा कम्पनी क्लेम करती है कि इसमें 32 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकते है 35, घंटे का कॉलिंग टाइम, और 119 घंटे का नॉनस्टॉप म्यूजिक प्ले टाइम बिता सकते है
Moto G96 5G Price in India
मोटो को लेकर अभी खुलकर खबर सामने नहीं आई है लेकिन कुछ तथ्य के आधार पर हम इसके आसपास Price के बारे मे बता सकते है। इसके बेस वैरियंट 8GB + 128GB वाले की कीमत लगभग 16,999 से स्टार्ट हो सकती है जबकि 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 22,990 तक हो सकती है। अब देखना ये है के 9 जुलाई को लॉन्च डेट के बाद स्पष्ट पता चलेगा।
Conclusion
मोटो के इस नई G सीरीज की पेशकश होने वाली है, जो स्टाइलिश होने के साथ साथ बजट फ्रैंडली भी होगा, वही परफॉरमेंस मे भी पीछे नही होगा यदि आप भी ऐसा ही फोन का वेट कर रहे है जो हर मामले मे फिट बैठे तो ये आपके लिए एक अच्छा चॉइस हो सकता है। यदि आप इसे खरीदना चाहते है या आपको इसका कोई फीचर अच्छा लगा है तो अपनी राय कमेंट मे जरुर बताएं
