Oneplus लोट आया अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ जो अपने फ्लैगशिप लेवल के लिए प्रचलित है। इस स्मार्टफोन Oneplus Nord 5 को उन उपयोगकर्ता के लिए डिजाइन किया है, जो अपने दमदार फीचर्स और शानदार परफोर्मेंस के लिए जाने जाते है। क्योंकि इसमें AI Call Assistant, AI Translation से लेस है। कम्पनी ने इसमें 4 साल का Android अपडेट्स और इतना ही नही 144Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिलता है। आइए इस आर्टिकल मे हम Oneplus Nord 5 Specifications बारे मे विस्तार से जानते है।
OnePlus Nord 5 Display
इसमें शामिल 6.83 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1272 × 2800 पिक्सेल होगा। 450 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ पिक्चर क्वॉलिटी साफ प्रतीत होती है 144Hz हाई रिफ्रेश रेट की सहायता से फास्ट स्क्रॉलिंग कर सकते है वही सेंटर में पंच होल कट डिसप्ले भी दिया जो सेल्फी कैमरा के लिए रहेगा इस डिस्पले को Corning Gorilla Glass 7i सपोर्ट मिलता है, जिसके कारण फोन को स्क्रेचिंग और डेटिंग के प्रभाओं से बचाव करता है इतना ही नही कई तकनीक से भी लेस है जैसे- sRGB, DCI-P3, Nature Tone Display आदि।
OnePlus Nord 5 Camera
इस कैमरा सेटअप के साथ यूजर को उच्च क्वालिटी के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते है। इसमें Sony LYT-700 IMX906 सेंसर से लेस होगा इस स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 Camera Specifications के लिए बैक साइड पर रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है 50MP + 8MP का डबल कैमरा सेटअप देखने को मिलता साथ मे OIS को भी सपोर्ट करता है जो कम रोशनी मे भी अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी निकालकर देता है। 4K @ 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ हर पल को अल्ट्रा HD मे शूट करता है। 50MP के फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ हाई क्वॉलिटी की पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।
OnePlus Nord 5 Processor
इस स्मार्टफोन मे कम्पनी ने लेटेस्ट चिपसेट प्रोवाइड किया है Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 (4nm) टेक्नोलोजी पर आधारित है। इसे पॉवरफुल चिपसेट माना जाता है, यूजर को बिना कोई रुकावट के एक शानदार परफॉरमेंस देता है। 3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसिंग के साथ हाई ग्राफिक्स के माध्यम से हेवी टास्क, मल्टीमीडिया, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, वीडियो को स्मूथली बैलेंस करता है। दूसरी और ANDROID V15 न्यू वर्जन में रन करता है जिसमें लेटेस्ट सिक्यॉरिटी पेच नई UI सुविधा और AI बेस्ड परफारमेंस शामिल है। परफॉरमेंस के मामले मे इसे तगड़ा बनाते है कम्पनी यहां पर 4 साल तक एंड्रायड अपडेट्स और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट प्रोवाइड करती है।
OnePlus Nord 5 Storage
यहां पर कम्पनी इस स्मार्टफोन मे यूजर को बड़ी स्टोरेज ऑफर कर रही है। ये स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 के साथ तीन डिफरेंट वेरिएंट होंगे जहां से कस्टमर अपने अनुसार चुनाव कर सकते है। बेस वेरिएंट 8GB + 256GB मिड वैरिएंट 12GB + 256GB वही टॉप वेरिएंट की स्टोरेज 12GB + 512GB तक रहेगी। यह बड़ी स्टोरेज खास तौर पर उन उपयोगकर्ता के बड़ी फायदेमंद होने वाली है जो गेमिंग मूवीज मल्टीटास्किंग वीडियो जैसे अनेक कार्य करते है हालांकि इसमें मेमोरी कार्ट स्लॉट नही मिलता है लेकिन इंटरनल स्टोरेज इतनी दी गई है जिससे कमी महसूस नहीं होगी।
OnePlus Nord 5 Battery
OnePlus एक शक्तिशाली बैटरी बैकअप के साथ दिखाई देता है जिसमें 6800mAh की लॉन्ग बैटरी मौजूद होगी। यह बैटरी फूली चार्ज होने पर पूरे दिन भर चलने मे सक्षम होगी। या तो आप इसमें गेमिंग, वीडियो या सोशल मीडिया पर एक्टिविटी करो। इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसके द्वारा फोन कुछ ही मिनटों मे तेजी से चार्ज हो जाता है। साथ मे 5W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिससे अन्य डिवाइस कनेक्ट कर सकते है।
OnePlus Nord 5 Launch Date in India
OnePlus के Smartphone की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में 9 जुलाई दोपहर 12 बजे से सेल शुरू होगी कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदारी कर सकते है, साथ मे अन्य रिटेल दुकानों पर भी इसे खरीदना संभव हो पाएगा वही कुछ चुनिंदा बैंकों के कस्टमर्स को रियायत मिलने वाली है यदि उसके साथ फोन खरीदारी करते है तो इंस्टेंटली 2000 रुपए का डिस्काउंट् भी मिलेगा।
OnePlus Nord 5 Price in India
इसमें तीन शानदार स्मार्टफोन शामिल होंगे जो भारतीय बाजार मे अलग अलग स्टोरेज मे आयेंगे बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 31,999 रूपये होगी, मिड वैरिएंट 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 34,999 रूपये होगी वही टॉप वेरिएंट 12GB + 512GB की कीमत 37,999 के आसपास होगी जो इस सेगमेंट का जबरदस्त स्मार्टफोन होगा वही इसके फीचर खास होने वाले है यूजर को स्टाइलिश फील देता है।
(Conclusion)
OnePlus Nord 5 एक शानदार मिड रेंज वेरिएंट होने वाला है जो हर सेगमेंट में दमदार परफॉरमेंस करता है। साथ मे Snapdragon 8s Gen3 चिपसेट 6800 की बड़ी बैटरी 50MP का कैमरा वही 144Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो इसे पॉवरफुल बनाते है। यदि आप 35,000 रूपये के बजट मे फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन खोज रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा आप इसे खरीदेंगे या नहीं आप कमेंट मे जरुर बताएं।
