Vivo भारतीय बाजार मे एक और नई पेशकश करने जा रहा है, जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा इसे खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें लम्बी बैटरी, शानदार कैमरा और फास्ट परफॉर्मेंस मिलती है इस फोन Vivo V60 5G में एडवांस ANDROID V16 आता है। साथ मे AMOLED पैनल से बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्राप्त होता है यदि आप भी अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन देख रहे है जो हर मामले मे फिट हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है आइए इससे जुड़े फीचर्स और अन्य खूबियों को जानते है
- 6.85-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले – 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits ब्राइटनेस के साथ।
- Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) प्रोसेसर – गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अल्टीमेट परफॉर्मेंस।
- 6500mAh बैटरी + 100W फास्ट चार्जिंग – मिनटों में फुल चार्ज, दिनभर का बैकअप।
- 50MP + 50MP Dual Rear Camera with OIS – 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और लो लाइट फोटोग्राफी में बेहतरीन।
- 50MP सेल्फी कैमरा – इंस्टा-रेडी HD सेल्फी के लिए।
- 16GB तक RAM (8GB + 8GB Virtual) + 256GB UFS Storage – स्मूद एक्सपीरियंस और लार्ज स्टोरेज।
- रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट + USB Type-C v2.0 पोर्ट – पावर शेयरिंग और फास्ट डेटा ट्रांसफर।
Vivo V60 Display
इसमें 6.85 इंच 1.5k की AMOLED डिसप्ले होने वाली है, जो यूजर को एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी, साथ ही इसका 1260 × 2800 रिजॉल्यूशन पिक्सल होगा 450 PPI जिससे कि स्क्रीन साफ दिखाई देती है HDR10+ को सपोर्ट करता है। 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ तेज धूप मे भी स्क्रीन क्लियर दिखाई देती है 144Hz रिफ्रेश रेट से हाई स्क्रॉलिंग देता है। पंच होल कट की इसे और भी खास बनाते है।
Vivo V60 Processor
विवो कम्पनी का यह स्मार्टफोन पॉवरफुल चिपसेट से लेस होगा। जो ऑक्टाकोर 4nm Snapdragon 7 Gen 4 पर आधारित होगा जिससे कि यूजर इसमें मल्टीटास्किंग, गेमिंग वीडियो, हेवी एप्स रन कर रहे है तो बिना कोई लेग दिक्कत के यह प्रोसेसर फास्ट और शार्प भूमिका निभाता है। इस स्मार्टफोन मे ANDROID V16 लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है जो एडवांस आपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, जो यूजर को अधिक सिक्योर और सुरक्षा मिलेती है।
Vivo V60 Storage
इस स्मार्टफोन मे यूजर को 8GB की रैम मिलती है और साथ ही 8GB की वर्चुअल रैम सुविधा भी दी गई है, जिससे कि यह बढकर 16GB तक पहुंच जाती है जो एक हाई परफॉमेंस देता है। यदि, आप इसमें गेमिंग, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, अन्य का प्रयोग कर रहे हो तो यह आपके लिए बेहद खास अनुभव होता है। स्टोरेज के तौर पर इसमें 256GB तक कि इंटरनल स्टोरेज मिलती है जो UFS स्टोरेज दी गई है, जो फोटो, वीडियो, ऐप्स,गेम्स को आसानी से हैंडल करता है। इसमें मेमोरी ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन इससे यूजर को कोई परेशानी नही होगी।
Vivo V60 Camera
इस स्मार्टफोन मे यूजर को शानदार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिससे यूजर प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सके इसमें कम्पनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप से 50MP वाइड एंगल से फोटो शूट कर सकते हैं। सेकेंडरी कैमरा सेटअप से 50MP से अल्ट्रा वाइड एंगल से फोटो ले सकते है। साथ मे OIS तकनीक से लेस होगा जिसके कारण कम लाइट मे भी शानदार और ब्लर फोटो खींच सकता है। इसके अलावा 4K @ 30fps की UHD वीडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते आप एक अच्छी क्वॉलिटी की वीडियो बना सकेंगे इस स्मार्टफोन Vivo V60 में सेल्फी कैमरा के लिए 50MP का शक्तिशाली कैमरा प्रोवाइड किया है, जो सोशल मीडिया के लिए एक शार्प पिक्चर क्लिक करता है।
Vivo V60 Battery
इस स्मार्टफोन मे दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है जो अधिक समय तक चलने मे सक्षम होगी। यह उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन होने वाली है जो अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर ही बीतते है तो इस स्मार्टफोन Vivo V60 को हैविली यूज़ करते है। तो इसमें 100W फ्लैशचार्ज का भी यहां यूज दिया गया है जो कि कुछ मिनटों के भीतर ही इसे कंप्लीट चार्ज कर देता है। जिससे यूजर को बार बार चार्जिंग करने की परेशानी ना झेलना पड़े रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी देखा गया है जो आवश्यकता होने पर अन्य डिवाइस भी इससे जोड़े जा सकते है। USB Type-C v2.0 पोर्ट मिलता है, जो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर तेज बनाता है।
Vivo V60 Launch Date and Price
इस स्मार्टफोन मे कम्पनी ने इसकी पूरी तरह कोई जानकारी नहीं दी है, यह स्मार्टफोन के कुछ प्लेटफॉर्म से लिक्स के अनुसार बता रहे है इसकी कीमत की बात करें तो 44,990 के तकरीबन हो सकती है क्योंकि यह एक पॉवरफुल फोन है। मेकर्स की यह लॉन्च डेट के बारे में को जानकारी नहीं है। हालांकि भारत मे यह फोन जल्द आने की संभावना व्यक्त्त कि जा रही है।
Conclusion
विवो का यह स्मार्टफोन उन सभी यूजर के लिये बेहद खास होने वाला है जो दमदार बैटरी, उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा फास्ट प्रोसेसर ऐसे किसी स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग साथ मे इसके डिजाइन उपयोगी का ध्यान खींचते है।
