Samsung का यह F सीरीज स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे जल्द मचाएगा धमाल, यह स्मार्टफोन खास उन यूजर के लिए डिजाइन किया गया है जो मिड रेंज सेगमेंट मे एक प्रीमियम डिजाइन, दमदार बैटरी बैकअप के साथ आता है। इस फोन Samsung Galaxy F36 5G में यूजर AI कैमरे का यूज़ कर सकेंगे जो यह 2025 का कम बजट मे एडवांस्ड फीचर से लेस होगा यदि आप भी अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन देख रहे है, जिसमें सारी खूबिया मौजूद है तो आज हम इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G Specifications और Price की पूरी जानकारी जानेंगे।
- Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन – बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा – OIS के साथ क्लियर और डिटेल फोटो
- 13MP फ्रंट कैमरा + AI मोड्स – बेहतरीन सेल्फी और एडिटिंग फीचर्स
- Exynos 1380 चिपसेट (5nm) – गेमिंग और मल्टीटास्किंग में फ्लूड परफॉर्मेंस
- Android v15 और 6 साल तक अपडेट सपोर्ट – लॉन्ग-टर्म सिक्योरिटी
- 5000mAh बैटरी + 25W फास्ट चार्जिंग – लंबा बैकअप, कम चार्जिंग टाइम
Samsung Galaxy F36 5G Display
कम्पनी ने इस Smartphone मे 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिससे कि यूजर को बेहतर विजुअल अनुभव प्राप्त होगा। 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट से हर मूवमेंट और लेग को स्मूथली बैलेंस करता है। फिर आप इससे गेम प्ले करे या चाहे तो सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग कर रहे हों यह हर मामले मे खरा उतरता है। Corning Gorilla Glass Victus+ के सपोर्ट से स्क्रीन को डेंट और स्क्रैच से बचाता है। 385 PPI होने वाला है, Always on Display ऑप्शन भी देखा गया है जिससे कि बिना फोन ऑन किए उसके सारे अलर्ट देख सकते है।
Samsung Galaxy F36 5G Camera
इस स्मार्टफोन मे यूजर प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। इसके प्राइमरी रियर कैमरा से 50MP के वाइड एंगल से OIS स्पोर्ट से लेस होगा जो हर पिक्चर को बिल्कुल साफ और डिटेल मे फोटो शूट करता है। सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल से फोटोग्राफी खींच सकते है जिससे कि बड़ी फ्रेम में फोटो शूट करता है और 2MP वाले मैक्रो लेंस की मदद से एकदम पास से शॉट्स ले सकते है। इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G के सामने वाले कैमरा के तौर पर 13MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, साथ मे AI एडिटिंग मोड्स भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy F36 5G Processor
सैमसंग के इस फोन मे दमदार Exynos 1380 प्रोसेसर आता है, जो 5nm तकनीक से लेस है। 2.4GHz के साथ फोन को फास्ट स्पीड मिलती है जिससे मल्टीटास्किंग, गेमिंग, सोशल मीडिया, Mali-G68 GPU मिलने वाला है। मेकर्स इसमें 6 साल का सिक्यॉरिटी अपडेट्स और 6 साल तक का एंड्रॉयड अपडेट दे रही है। यह ANDROID V15 पर आधारित है जो एक बेहतर सुविधा और अनुभव मिलता है।
Samsung Galaxy F36 5G Storage
Samsung Galaxy F36 5G Battery
इस स्मार्टफोन मे 5000mAh बैटरी होने वाली है जो आपको लम्बा बैकअप देती है। यानी कि इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G मे बार बार चार्जिंग लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी, चाहे आप इसमें सोशल मीडिया, गेम, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे सारे कामों को अधिक समय तक साथ देती है। इसमें 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसके कारण आपका फोन कम समय मे आसानी से चार्ज हो जाता है।
Samsung Galaxy F36 5G Launch Date and Price
भारत मे इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत अलग अलग होने वाली है बेस वेरिएंट 6GB + 128GB वाले स्टोरेज की कीमत लगभग 17,499 होगी जबकि टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 18,999 तक होगी। साथ मे कई बैंक कार्ड्स पर विशेष छूट मिलने वाली है जिसमें 1,000 तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। फोन की बिक्री 29 जुलाई से दोपहर 12 बजे से स्टार्ट होगी।
Conclusion
सैमसंग का यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए काफी अच्छा होने वाला है जो कम बजट मे एक प्रीमियम डिजाइन और शानदार लुक्स के साथ आता है AI कैमरा लांग अपडेट से यूजर को सुरक्षा बनी रहती है। ऐसे मे यदि आपका बजट भी 20000 के नीचे है यह स्मार्टफोन आपके के लिए खास होने वाला है। क्या आप इसका इंतजार करेंगे आप कमेंट मे जरुर बताएं।
