Infinix ने भारतीय बाजार मे मारी एंट्री यह स्मार्टफोन कम बजट में दमदार दावेदारी रखता है, nfinix Hot 60 5G+ specifications इसे भरोसेमंद और सुरक्षित बनाते है, गेमर्स के लिए यह काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें HyperEngine 5.0 और XBoost AI फीचर्स को निकाला है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस और दोगुना होगा। 6.7 इंच का HD+ डिस्पले और साथ ही 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट से लेस है यदि आप भी ऐसे किसी फास्ट परफारमेंस प्रीमियम डिजाइन और शानदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G को लेने का मन बना रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है आइए इस स्मार्टफोन के Price और फीचर्स के बारे मे और अधिक जानते है।
Infinix Hot 60 5G+ Display
Infinix के इस स्मार्टफोन मे 6.7 इंच का HD+ IPS LCD डिसप्ले के साथ आता है, जिसका 720 × 1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन रहेगा और 258 PPI पिक्सेल डेंसिटी रहेगी। 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट 240Hz का टच सेंपलिंग रेट से बटर स्क्रोलिंग और बेहतर गेमिंग अनुभव मिलता है 560 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ स्क्रीन धूप मे भी साफ दिखाई देती है सेल्फी के लिए सेंटर मे पंच होल कट का साथ मिल जाता है और Always-On Display जैसे फीचर्स के कारण इस स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G को और भी इमरसिव बनाते है। जहां से सोशल मीडिया, गेमिंग और ब्राउजिंग जैसे कई कार्य आराम से कर पायेंगे।
Infinix Hot 60 5G+ Processor
HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी और XBoost AI का इस्तेमाल करता है, जो गेमर्स यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन देता है। HyperEngine 5.0 गेम मोड स्मार्टफोन गेमिंग के लिए हाई गति रेडी करते है, जिससे यूजर को लेग और फ्रेम ड्रॉप जैसी परेशानी नहीं होती यह स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G+ ANDROID V15 पर आधारित XOS 15 पर वर्क करता है। MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट से लेस जो इसे अधिक पॉवरफुल बनाता है। इसका ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.2GHz की स्पीड देता है जो गेमिंग वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मल्टीमीडिया को स्मूथली बैलेंस करता है। इस स्मार्टफोन मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सुविधा भी उपलब्ध है जो तेज और सुरक्षित अनलॉकिंग इंटरफेस देता है।
Infinix Hot 60 5G+ Camera
यहां पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो कि f/1.6 अपर्चर के साथ आता है। पास में डेप्थ सेंसर लेंस का उपयोग किया गया है जो पिक्चर के बैकग्राउंड को परफेक्ट तरीके से ब्लर करता है। इस कैमरा सेटअप मे कुछ AI फीचर्स मोड्स मिल जाते है जैसे नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और AR स्टीकर दिए है जो आपकी पिक्चर को यूनिक बनाते है। इसका फ्रंट कैमरा सेटअप 8MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए अच्छी फोटो शूट करता है। 1080p फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से हर वीडियो साफ और डीप से निकालता है।
Infinix Hot 60 5G+ Battery
इस फोन मे 5200mAh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी होने वाली है जो ज्यादा समय तक चलने मे काफी मदद करती है। इसका 18W का फास्ट चार्जर सपोर्ट, इसे जल्दी चार्ज करता है जिससे कि फोन को बार बार चार्जिंग लगाने की आवश्यकता नही होती। इसके अलावा 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी अवेलेबल रहेगा जिससे कि दूसरे डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते है USB Type-C V2.0 पोर्ट भी दिया गया है।
Infinix Hot 60 5G+ Launch and Price Date
इस स्मार्टफोन को भारत में आज 17 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा है जहां से इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा। Axis Bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Flipkart डेबिट कार्ड ग्राहक को पांच प्रतिशत की विशेष छूट मिलती है, साथ मे इसकी Price 10,499 के तकरीबन होने वाली है।
Conclusion
Infinix का यह Smartphone उन यूजर के लिये बेहद खास होने वाला है जो कम बजट मे दमदार बैटरी, शानदार डिसप्ले स्मूथ गेमिंग अनुभव और फास्ट चिपसेट जैसे कई फीचर्स से लेस है क्या आप भी अपने लिए एक शानदार स्मार्टफोन सर्च कर रहे है तो आप इसे लेने का सोच रहे है तो आप कमेंट मे अपनी राय जरूर बताए।
