विवो कि तरफ से एक और दमदार स्मार्टफोन Vivo 4T Ultra भारत मे लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन अपने प्रिमियम लुक्स और डिजाइन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, इसके गजब के फीचर इसे इस 2025 के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन मे शामिल करते है। ऐसे मे यदि आप भी इसे लेने का मन बना चुके है तो आइए फोन को और विस्तार जानते है।
डिजाइन
इस स्मार्टफोन का डिजाइन खास है जो स्लिम और प्रीमियम लुक्स दिखाई देता है। इसकी मोटाई 7.45mm है, जो इसे बढ़िया लुक देते है। वही इसका वजन 193 ग्राम है जो हल्का और हैंड फिलिंग कंफर्टेबल रहता है। इस फोन Vivo 4T Ultra मे इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट भी प्रोवाइड की गई है।
डिसप्ले
इस स्मार्टफोन का डिसप्ले कम्पनी काफी अच्छा देती है जो 6.67 इंच का AMOLED पैनल होगा जिसे हर एंगल से व्यू करने पर ब्राइटनिंग और स्पष्ट दिखाई देता है। इसका रिजॉल्यूशन 1260 × 2800 पिक्सेल होगा 460 PPI की पिक्स डेंसिटी से विजुअल अनुभव का खास बना देता है। साथ मे फास्ट ऐप्स और अन्य स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिल जाता है 300Hz टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है जो क्विक रिस्पॉन्स देता है पंच होल डिसप्ले और आधुनिक तकनीक से संबंधित होगा।
कैमरा
कैमरे की बात करे तो यह स्मार्टफोन तीन कैमरे से लेस होगा जो अलग अलग शॉट्स लेने मे सहायता करते है OIS का इस्तेमाल भी किया गया है जिसमें आपको फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए खास बनी रहती है। 1080p FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग भी किया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करे तो यह आपको गुड लुकिंग क्लेरिटी के साथ कैमरा मिल जाता है जो डिफरेंट मोड मिल जाते है यह पर शामिल AI ब्यूटी मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
प्रोसेसर
फोन मे फास्ट प्रोसेसर दिया गया है जो मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट है जो 3.25GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ नजर आता है। इसके अलावा परफोर्मेंस मे भी ये स्मार्टफोन Vivo 4T Ultra परफेक्ट बैठता है जिसे आप हाइ एंड ऐप्स पर गेमिंग या मल्टीटास्किंग आदि का इस्तेमाल कर सकेंगे। Andreno GPU के साथ बटर स्मूदनेस मिलती है।
बैटरी
विवो के इस स्मार्टफोन मे इतना ही नही बल्कि इसकी दमदार बैटरी भी शोभा बढ़ाती है जिससे इसकी बैटरी दिन भर चलने में साथ देगी। फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जर अवेलेबल रहता है फोन Vivo 4T Ultra को 50% तक चार्ज 15 मिनिट में कर देता है इसमें दो कलर होने वाले है मीटियोर ग्रे, फीनिक्स गोल्ड।
रैम और स्टोरेज
बाजार मे इसके भिन्न भिन्न प्रकार होने वाले है 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी जिसमें अधिक डाटा को संग्रहित करने मे पर्याप्त होगा Andreno GPU के साथ हाई ग्राफिक्स के साथ स्पष्ट दिखाई देता है। इसमें अलग से स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नही मिलता है
नेटवर्क
इस हैंडसेट मे सभी नेटवर्क का सपोर्ट मिल जाता है जिसमें इंटरनेट स्पीड काफी अधिक होती है 5G, 4G, VoLTE नेटवर्क को तेजी से कैच करता है जिससे आप डाटा का इस्तेमाल करके क्विक रिस्पॉन्स देता है। ब्लूटूथ 5.4 का यह लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलता है। जिससे एक बढ़िया रेंज मिलती है। WiFi, NFC, USB-C v2.0 का भी उपयोग किया गया है आजकल वायरलेस ट्रांसफर और पेमेंट के लिया NFC आवश्यक फीचर बन गया है, जो आपको इसमें शामिल मिलेगा।
प्राइस
भारतीय बाजार मे इस स्मार्टफोन के तीन डिफरेंट कॉम्बिनेशन होने वाले है। इसके बेस वैरियंट मे शामिल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी शुरुआती कीमत 37,999। वही मिड वैरिएंट 12GB RAM + 256 के स्टोरेज के साथ आता है कीमत लगभग 39,999 वही इसके टॉप वैरियंट की बात करे तो 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ 41,999 में आयेगा।
निष्कर्ष
अगर आप भी अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे है जो कैमरा क्वॉलिटी, बैटरी पॉवर कनेक्टिविटी परफोर्मेंस सब कुछ बैलेंस है तो Vivo 4T Ultra आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है इसके मन मोह लेने वाले लुक्स 120Hz रिफ्रेश रेट Ai कैमरा जो इस सीजन का प्रचलित फोन बनाता है।
FAQs
Q1 . Vivo 4T Ultra की प्राइस क्या है?
8GB+256GB वाले फोन की कीमत 37,999
12GB+256GB की कीमत 39,999
12GB+256GB के साथ 41,999
Q2. Vivo 4T Ultra मे कौन सा चिपसेट दिया है?
इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस वाला चिपसेट दिया गया है जो एक सुपर फास्ट प्रोसेसर माना जाता है
Q3. Vivo 4T Ultra के अन्दर कौन सी डिसप्ले दी गई है?
इस स्मार्टफोन मे एक बड़ी डिसप्ले दी गई हैं जो कि 6.67 इंच की AMOLED पैनल के साथ होगी।
Q4. Vivo फोन Vivo 4T Ultra 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है?
यह स्मार्टफोन 4G, 5G, VoLTE नेटवर्क को कैच करता है
Q5. Vivo 4T Ultra मे बैटर कितने mAh की होगी?
इस स्मार्टफोन मे आपको 5500mAh की बैटरी प्रदान की जाती है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
