डिजाइन और लुक्स
इस स्मार्टफोन मे प्रीमियम डिजाइन और लुक्स है, जिससे कस्टमर को एक शानदार इन हैंड फील मिल जाता है। इस स्मार्टफोन Oppo k13x 5g की ऊंचाई 16.32 सेमी है, वही छोड़े 7.61 सेमी और इसकी मोटाई 0.85 सेमी है, जिससे यह स्मार्टफोन पतला और शानदार लगता है। इसका वजन 208 ग्राम है, जिससे यह न ही यह भारी लगता है और न ही बहुत ज्यादा हल्का महसूस होता है। यह समान वेट के साथ आता है। अधिक समय तक हाथों मे फोन होल्ड करने पर भी थकावटरैम और स्टोरेज का एहसास नही होगा।
रैम और स्टोरेज
इस फोन में दो वैरियंट शामिल होंगे जो अलग अलग स्टोरेज मे मिलेंगे जहा बेस वैरियंट 8GB + 128GB और टॉप वैरियंट 8GB + 256GB जो आपकी आवश्यकता के अनुसार ऑप्शंस देते है। इसमें LPDDR4X टाइप की रैम दी गई है, जो आपकी मल्टीटास्किंग को फास्ट और शार्प बनाती है। UFS 3.1 टेक्नोलॉजी के कारण ऐप्स और गेम्स फास्ट लोड होते है इसकी परफारमेंस बनी रहती है। साथ मे यह स्मार्टफोन Oppo k13x 5G OTG और USB का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके साथ अन्य एक्सेसरीज को आसानी से फोन से जोड सकेंगे।
डिसप्ले
इस स्मार्टफोन मे (6.67 इंच) की बड़ी AMOLED पैनल मिल जाती है जो आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है। इस फोन मे FHD+ रिजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सेल होगा जो अच्छी क्वॉलिटी मे वॉच कर सकते है। साथ मे फास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है जो 120Hz का होगा। जिससे स्क्रोलिंग फास्ट मूव होगी। टच सेंपलिंग रेट 180Hz का मिल जाता है। यहां डिसप्ले मे ब्राइटनेस इफेक्टिव होती है नॉर्मल ब्राइटनेस 600 निट्स साथ मे HBM मे यह 1200 निट्स तक चली जाती है जो कि धूप मे भी स्क्रीन साफ प्रतीत होगी। यह पैनल Rigid AMOLED पैनल है SDC टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसमें कलर नेचुरल दिखाई देते है जिसमें देखने का आनंद दोगुना होगा। कम्पनी ने डिसप्ले की सुरक्षा को ध्यान देते हुए ADG DT STAR2 कि सुरक्षा ग्लास प्रोवाइड करती है, जो स्क्रीन को स्क्रैच लगने से बचाव करता है।
कैमरा
इस स्मार्टफोन मे नेक्स्ट लेवल फोटोग्राफी मिलने वाली है जो यूजर्स के लिये बेहद खास होने वाला है। फोन के रियर मे डुअल कैमरा लेंस प्रोवाइड किया गया है, मुख्य कैमरा सेटअप 50MP वाइड एंगल लेंस का उपयोग किया गया है, EIS के साथ कम लाइट मे फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंप्लीट फोटो निकाल कर देता है। 2MP का मोनोक्रोम लेंस से पास से ब्लैक एंड व्हाईट फोटो लेता है। इसके सेल्फी कैमरे से 16MP का फ्रंट कैमरा प्रोवाइड किया गया है। कैमरे मे तस्वीरें अलग अलग मोड्स मे ले पायेंगे जैसे नाइट मोड, पोट्रेट, स्लो मोशन, आदि का इस्तेमाल किया गया है, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह स्मार्टफोन 4K @ 30fps, 1080p @ 60/30fps स्लो मोशन के लिए 720p @ 240fps तक मदद करता है, वही आगे के कैमरे से 1080p @ 30fps वीडियो ले जा सकते है।
प्रोसेसर
इसे वैरियंट में शमिल है Qualcomm Kryo 6- Series का 8 कोर प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड होगी 2.3GHz। यह चिपसेट फास्ट टेक्नोलॉजी वाला माना जाता है जिससे मल्टीटास्किंग, सोशल मीडिया, ऐप्स चेंजेस आराम से बैलेंस कर पायेंगे। इसमें शामिल Adreno 810 GPU @ 895MHz जो ग्राफिक्स को उच्च गुणवत्ता प्रदान करता है और गेमिंग बढ़िया एक्सपीरियंस देता हैं
बैटरी
इस फोन में पॉवरफुल बैटरी का उपयोग किया गया है जो 7000mAh की होगी, जो दिन भर चलेगी रेटेड क्षमता 6820mAh होगी जो पॉवर मैनेजमेंट और भी बढ़िया बनाती है। इसके अलावा SuperVOOC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करता है जो 80W का होगा, फोन को ये मिनटों मे चार्ज कर देता है
कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन मे डबल सिम स्लॉट देखने को मिलेगा जो 5G को सपोर्ट करता है, जिससे फास्ट इंटरनेट स्पीड का साथ मिलता है। कनेक्टिविटी के लिये Wi-Fi 6 2.4Hz और 5GHz सहायता करता है
निष्कर्ष
यदि आप भी अपने लिए एक शानदार स्मार्टफोन सर्च कर रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया होगा, ये स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया चॉइस बन सकती है। इसमें शामिल 7000mAh की बैटरी जो दिन भर आराम से चलेगी 50MP का मुख्य कैमरा जो बढ़िया फ़ोटो शूट करता है। AMOLED पैनल का साथ देखने का मजा दुगुना होता है 5G कनेक्टिविटी का साथ फास्ट स्पीड देता है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default
