Oppo का यह कमाल का स्मार्टफोन भारत मे देगा दस्तक अपने स्टाइलिश लुक के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo उन सभी यूजर्स के लिए एक बेहतरीन चॉइस होने वाला है, जो दमदार बैटरी फास्ट परफोर्मेंस साथ मे बड़ी बैटरी से लैस होगा, स्मार्ट एक्टिव कूलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है यदि आप भी ऐसे किसी नए स्मार्टफोन की देख कर रहे है तो यह आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। अब बात करते है इस फोन Oppo K13 Turbo Specifications के बारे मे विस्तार से।
Oppo K13 Turbo Display
Oppo में 6.8 इंच की लारज Amoled डिसप्ले दी है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1280 × 2800 है और 453 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस होगा। इसमें 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो 240Hz टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है जिससे गेमिंग और स्क्रोलिंग बटर स्मूदनेस मिलती है। HDR के साथ पिक्चर एकदम नेचुरल दिखाई देते हैं बीच ने पंच होल कट इसे मॉडर्न लुक देता है।
Oppo K13 Turbo 5G Processor
Oppo K13 Turbo 5G Camera
Oppo के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50MP और 2MP के साथ होने वाला है जो डेली फोटोग्राफी और पोट्रेट शॉट्स के लिए शानदार होने वाला है इसका कैमरा कम लाइट मे भी डिटेल्ड मे फोटो शूट करता है और 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है जिससे कि यूजर को वीडियो क्रिएशन मे हाई क्वालिटी मिलती है। वही फ्रंट कैमरे से 16MP के साथ बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन से वीडियो कॉलिंग सुविधा अच्छी मिलती हैं।
Oppo K13 Turbo 5G Storage
Oppo K13 Turbo 5G Battery
Oppo कम्पनी ने इसमें 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है यह नॉन रिमूवेबल बैटरी से लैस होगा जो यूजर को लंबे वक्त तक चलने मे सहायता करता है चाहे तो आप इसमें सोशल मीडिया, मूवी चला सकते हो जो आपके इंटरटेनमेंट को जारी रखता है । इस स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo 5G 80W का फास्ट चार्जर भी प्रोवाइड किया है जिससे फोन बहुत ही कम समय के अंदर चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिसके साथ दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जो पूरे दिन तक लगातार चलता है।
Oppo K13 Turbo 5G Launch Date and Price
कंपनी ने इस स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Launch Date in India के सिर्फ स्पेसिफिकेशंस ही लिक्स हुए है आधिकारिक तौर पर इसकी टिप्पणी अभी नहीं मिली है। इसकी Price 20,000 रूपये तक जा सकती है यदि ये इस रेंज सेगमेंट मे आता है तो यह स्मार्टफोन यूजर के लिए काफी परफेक्ट होगा।
Conclusion
मिड रेंज सेगमेंट मे यह स्मार्टफोन एक दमदार दावेदारी पेश करता है इसके बेहतर फीचर इसे और भी इमरसिव बनाते है यह बजट फ्रैंडली होने वाला है 20,000 रूपये के अन्दर इसे कंप्लीट फोन बनाते है 2025 के लिए यह दमदार फोन होने वाला है क्या आप भी इसका इंतजार कर रहे हो यदि आपको इसके फीचर्स सुपर लगे तो कमेंट में जरूर बताएं।
