iQOO Z10 R 5G जल्द हो सकता है, भारत में लॉन्च मेकर्स ने इसके लिक्स निकाले है साथ मे ऑरा लाइट और डुअल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। बैक मे राउंड आकार का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो बजट फ्रैंडली होने वाला है आइए इस दमदार स्मार्टफोन iQOO Z10 R 5G Specifications के बारे मे विस्तार से जानते है
iQOO Z10 R 5G Display
यह स्मार्टफोन ANDROID V15 पर आधारित है, जो 6.77 इंच की AMOLED कर्व्ड पैनल होने वाली है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2392 होगा और इसके साथ 387 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है,120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट जो बढ़िया स्क्रॉलिंग के साथ आता है वही Always-on Display फीचर भी मिल सकता है , 5000 नित्स पीक ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं जिसे धूप और लाइट के प्रभाव से कोई फर्क नही पड़ता है
iQOO Z10 R Camera
इस फोन मे ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, प्राइमरी कैमरा सेटअप 50MP होने वाला है जो OIS स्पोर्ट के साथ देखा गया है, सेकेंडरी कैमरा 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर होने वाला है। अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 60fps FHD सपोर्ट मिलता है। जो पंच कट होल डिसप्ले के साथ आता है 32MP का हाई सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
iQOO Z10 R Processor
iQOO Z10 R परफॉरमेंस मे काफी दमदार होने वाला है यह स्मार्टफोन ओक्टा कोर प्रोसेसर से लेस होगा। जो हाई मल्टीटास्किंग, गेमिंग, वीडियो एडिटिंग को बिना किसी लेग के स्मूथली हैंडल करता है IP65 रेटिंग से डस्टप्रूफ और पानी के छींटे से बचाव करता है। यह स्मार्टफोन iQOO Z10 R FUNTOUCH OS 15 पर रन करता है
iQOO Z10 R Storage
इसमें शामिल 8GB की रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम सुविधा भी मिलती है, जो कुल मिलाकर 16GB तक बढ़ाया जा सकता है इंटरनल स्टोरेज के रूप मे 256GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वालीं है जिसमें यूजर अधिक डाटा वीडियो, मल्टीमीडिया, फाइल्स को स्टोर भी कर सकते है। मैमोरी कार्ड सपोर्ट नही करता है परन्तु अधिक स्टोरेज होने पर उसकी कमी महसूस नहीं होती है
iQOO Z10 R Battery
iQOO Z10 R लिक्स के अनुसार यहां पर कम्पनी ने 6800mAh की लम्बी बैटरी प्रोवाइड करी है जो डेढ़ या 2 दिन तक आराम से निकाल लेगी जिससे कि यूजर कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी कर सकते है साथ मे 67W का फास्ट चार्जर कुछ ही मिनटों के भीतर चार्ज हो जाएगा इस स्मार्टफोन iQOO Z10 R में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा मिलती है जिससे अन्य डिवाइस भी कनेक्ट कार सकतें है
Launch Date and Price
कम्पनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट और प्राइस के बारे मे कोई बात नहीं की है बस कम्पनी लिक्स निकाल रही है अभी इसकी जानकारी नहीं मिली कीमत कि भी कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई है बाकि अलग अलग वेबसाइट्स के आधार पर हम इसकी कीमत बता रहे है जो 20,000 के नीचे होगी, लेकिन हमारा मानना है कि इसकी प्राइस रेंज और ऊपर तक पहुंच सकती है।
Conclusion
iQOO Z10 R स्मार्टफोन उन यूजर के लिए खास होने वाला है जो 20000 के अन्दर एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे जो कैमरा, बैटरी, डिसप्ले और स्मूथ परफॉरमेंस देता है। यदि आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन देख रहे है जो हर मामले मे बेहतर है साबित होगा क्या आप इसका इंतजार कर रहे है
