रियल्मी एक के बाद एक खुलासे कर रहा है इस नए फोन में Realme GT 6T रियल्मी इस सेगमेंट का बेहतरीन फोन होने वाला है क्योंकि लॉन्च से पहले ही इसकी लीक्स ने तहलका मचा दिया है और अब इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हो गया है ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए इस स्मार्टफोन को खरीद पायेंगे यदि आप इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे हैं तो ये फोन की तरफ जा सकते है कम्पनी ने काफी फीचर्स इसमें ऐड किए है आईए देखते हैं क्या होंगे इसके Price, Specifications डिटेल मे जानते है।
Realme GT 6T Specifications
रियल्मी का यह स्मार्टफोन Realme GT 6T तीन अलग अलग वेरिएंट्स में होने वाला है एमोलेड डिस्पले पैनल दिया जा सकता है 120hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है बैटरी इसमें काफी अच्छी रहने वाली है 5500mAh की मिलेगी चिपसेट दमदार मिलने वाला है जो होगा Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset जो एक फास्ट चिपसेट होगा।
Realme GT 6T Prossesor
रियल्मी के इस स्मार्टफोन मे Realme GT 6T बढ़िया परफॉर्मेंस वाला चिपसेट देखने को मिल सकता है जो Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset होगा इसमें तीन अलग - अलग स्टोरेज हो सकते है फिलहाल इसका फर्स्ट वैरिएंट 8GB+128जीबी तक मिलेगा वही 8जीबी की वर्चुअल रैम का स्पोर्ट भी दिया जायेगा मेमोरी कार्ड स्लॉट मौजूद नही रहेगा बैक साइड पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Realme GT 6T Display
रियल्मी इसको बडी डिसप्ले के साथ पेशकश करने वाला है 6.74 inch, AMOLED Screen पैनल होगा वही फोन को बटर की तरह चलाने के लिए कंपनी ने फास्ट रिफ्रेश रेट ऐड किया है पिक्सल रिजॉल्यूशन 1240 x 2772 दिया जा सकता है 2000 नाइट्स पिक का सपोर्ट मिल जाता है कम्पनी ने डिसप्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla orilla Glass Vectus 2 का सपोर्ट प्रोवाइड किया है ऊपर की और पंच होल डिसप्ले आता है वही इस डिवाइस को एंड्रॉयड v14 पर आधारित रहेगा।
Realme GT 6T Camera
इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ उतार सकती है जो सोनी कम्पनी का यूज किया गया है प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा जो OIS के साथ होगा सेकेंडरी कैमरा 13MP होगा तीसरा कैमरा 2MP का होगा आगे की कैमरा की बात करें तो यहां 32MP का कैमरा रखा है जो एक अच्छी सेल्फी लेने में सक्षम होगा अच्छी विडियो के लिए 4K @ 30 fps UHD Video Recording का सपोर्ट करता है।
Realme GT 6T Battery
कम्पनी ने डिवाइस को बेहतर बनाने हेतु कोई कसर नही छोड़ी है बैटरी पर भी अच्छा ध्यान दिया है जो कि एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस स्मार्टफोन की बैटरी 5500mAh की मिलती है साथ मे 120w का सुपरवुक फास्ट चार्जिंग मिलता है जो फोन को तकरीबन 10 मिनिट तक के चार्ज पर 50% तक हो जाता हैं।
Realme GT 6T Price in India
भारत मे इसके Price को लेकर काफी चर्चा है कि कौन से प्राइज पर लॉन्च होगा हालाकि कम्पनी की तरफ से भी प्राइस को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी अनुमान लगाया जा रहा है कि 29,999 से 35,999 रूपये तक हो सकती है।
Realme GT 6T Launching in India
रियल्मी ने इस स्मार्टफोन की डेट तय कर दी है जो 22 मई रखी गई है फोन मे और क्या मिलेगा ये लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगा इसे amazon के पर लिस्ट किया जाएगा जिसे आप वहा से खरीद सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default